Credit Cards

Stock Crash: बाजार खुलते ही शेयर 16% धड़ाम, SEBI ने कंपनी और शीर्ष अधिकारियों को 2 साल के लिए किया बैन

Man Industries Shares: मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 30 सितंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में करीब 16% टूटकर 341.1 रुपये के स्तर पर आ गया। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कंपनी और उसके कुछ शीर्ष अधिकारियों को शेयर बाजार से दो साल के बैन कर दिया

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
Man Industries Shares: पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 27 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

Man Industries Shares: मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 30 सितंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में करीब 16% टूटकर 341.1 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कंपनी और उसके कुछ शीर्ष अधिकारियों को शेयर बाजार से दो साल के बैन कर दिया है।

हालांकि कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि SEBI के इस आदेश का उसकी कारोबारी गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में साफ किया कि वह किसी भी प्रकार की सिक्योरिटीज ट्रेडिंग गतिविधि में शामिल नहीं है। ऐसे में SEBI का यह प्रतिबंध उसके मूल बिजनेस पर कोई प्रभावी असर नहीं डालेगा।

मैन इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में आगे कहा कि उसके पास फिलहाल 4,700 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है और उसकी सभी इकाइयां पूरी तरह संचालित हो रही हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि सेबी की ओर से लगाया गया जुर्माना उसके आकार और कारोबारी गतिविधियों की तुलना में बहुत मामूली है और इससे उसके बिजनेस गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


SEBI ने क्या आदेश जारी किया?

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने सोमवार 29 सितंबर को जारी एक आदेश में कंपनी और उसके तीन शीर्ष अधिकारियों को शेयर बाजार में भाग लेने पर 2 साल तक रोक लगा दी है। इसमें कंपनी के चेयरमैन रमेश मंसुखानी, मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल मंसुखानी और पूर्व चीफ फाइनेंस ऑफिसर अशोक गुप्ता शामिल हैं।

सेबी ने पाया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2015 से 2021 के बीच अपनी सहायक इकाई मेरिनो शेल्टर्स से जुड़े आंकड़ों को अपने वित्तीय नतीजों में शामिल नहीं किया, रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन को गलत तरीके से पेश किया और फंड्स की आवाजाही में गड़बड़ी कर वित्तीय स्थिति को छिपाने की कोशिश की। सेबी ने कंपनी और तीनों अधिकारियों पर 25-25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाने का आदेश दिया है।

सुबह 11.30 बजे के करीब, मैन इंडस्ट्रीज के शेयर 11.90 फीसदी की गिरावट के साथ 358.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 27 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

यह भी पढ़ें- Jaro Institute IPO Listing: सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर 15% हुआ क्रैश, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।