Credit Cards

MapMyIndia के शेयरों में क्यों आई 10% की तेजी? स्वदेशी Arattai से क्या है कनेक्शन?

MapMyIndia (CE Info Systems) Shares: एक तरफ घरेलू स्टॉक मार्केट में ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते बिकवाली का दबाव है तो दूसरी तरफ मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के शेयर रॉकेट बन गए। इस तेजी का कनेक्शन हाल ही में लॉन्च हुए चैट और कॉलिंग ऐप Arattai से है। समझें पूरा मामला

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
MapMyIndia (CE Info Systems) Shares: मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी रॉकेट बन गए।

MapMyIndia (CE Info Systems) Shares: मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी रॉकेट बन गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया तो दुनिया भर के मार्केट दहल उठे और भारतीय स्टॉक मार्केट में भी इसकी आंच महसूस हुई। हालांकि इन सबके बावजूद मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफोस सिस्टम्स के शेयर 10% से अधिक उछल पड़े। यह तेजी श्रीधर वेंबू की जोहो के स्वदेशी चैट और कॉलिंग ऐप अरत्ताई (Arattai) के साथ मैपमायइंडिया के ऐप मैपल्स (Mappls) को मिलाने की संभावना पर और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एक ट्वीट से आई। आज बीएसई पर यह 3.84% की बढ़त के साथ ₹1768.60 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.72% उछलकर ₹1,885.70 पर पहुंच गया था।

MapMyIndia की तेजी का क्या है Arattai से कनेक्शन?

एक यूजर ने X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा कि लोकेशन से जुड़े फीचर्स के लिए अगर मैपमायइंडिया के ऐप मैपल्स को जोहो के अरत्ताई ऐप से मिला दिया जाए तो यह बहुत दिलचस्प होगा। यूजर ने इसे डेडली इंडियन कॉम्बिनेशन कहा है यानी कि अगर दोनों मिल जाएं तो बड़ा धमाका होगा। इस ट्वीट पर मैपमायइंडिया के डायरेक्टर रोहन वर्मा ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो उन्होंने बहुत खुशी होगी।


उन्होंने आगे लिखा है कि कोई ऐप डेवलपर ऐसा मैपल्स के एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और एसडीके (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट) के जरिए ऐसा कर सकता है। उन्होंने कहा कि मैपल्स में अरत्ताई के शामिल होने पर यह और खास हो जाएगा। रोहन वर्मा ने आगे लिखा है कि यूजर्स के लिए इसका मतलब होगा कि वह किसी भी जगह की लोकेशन को बेहतर आसान और सटीक तरीके से साझा कर सकेंगे। दूसरे किसी ऐप या मैप में ऐसा नहीं हो पाता है और उनमें सड़क के दूसरी तरफ का लोकेशन दिखता है और एड्रेस इत्यादि की डिटेल भी नहीं रहती है।

मैपमायइंडिया का जिक्र रेलवेज और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव के एक प्रेजेंटेशन में हुआ। उन्होंने X पर लिखा कि प्रेजेटेंशन जोहो शो (Zoho Show) के इस्तेमाल से बनाया गया है और मैप को मैपमायइंडिया के मैपल्स से। रोहन वर्मा ने मैपल्स के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद कहा है। 11 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर ट्वीट करके कहा था कि मैपल्स के फीचर शानदार हैं और इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इन दोनों वजहों से मैपमायइंडिया के शेयर रॉकेट बन गए।

अब तक कैसी रही शेयरों की चाल?

मैपमायइंडिया के शेयर करीब चार साल पहले 21 दिसंबर 2021 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह ₹1033 के भाव पर जारी हुआ था। अब एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 18 अक्टूबर 2024 को यह ₹2,200.00 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से दो ही महीने में यह 31.15% टूटकर 4 दिसंबर 2024 को एक साल के निचले स्तर ₹1,514.70 पर आ गया।

TCS के सिर्फ 500 एंप्लॉयीज ही H-1B वीजा पर, ट्रंप की बदलती नीतियों को लेकर ऐसी है टीसीएस की तैयारी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।