Marco IPO Listing: वायर और कंडक्टर बनाने वाली मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स (Marco Cables & Conductors) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 30 गुना से अधिक भरा था और खुदरा निवेशकों के हिस्से को 35 गुना से अधिक बोली मिली थी। आज मार्केट औंधे मुंह गिरा पड़ा है जबकि मार्को के शेयर पहले ही दिन अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके शेयर 36 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं और NSE के SME प्लेटफॉर्म पर 38.70 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 7.50 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े और 40.60 रुपये (Marco Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए यानी आईपीओ निवेशकों का मुनाफा बढ़कर 12.78 फीसदी हो गया।
Marco IPO में खुदरा निवेशकों ने लगाए थे जमकर पैसे
मार्को का 18.73 करोड़ रुपये का आईपीओ 21-25 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 30.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 35.24 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 9.36 करोड़ रुपये के 26.01 लाख नए शेयर जारी हुए। इसके अलावा 9.36 करोड़ रुपये के 26.01 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। नए शेयरों जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल सोलर पावर सिस्टम और 1+12 रिजिड स्ट्रैंडिंग मशीन की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स वायर, केबल वायर और कंडक्टर बनाती है। यह कंपनी 1989 में बनी थी और इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के नासिक में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 12.25 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। इसके बाद अगले ही वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 33.49 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 2.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो इस दौरान इसमें लगातार बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 42.83 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जो अगले वित्त वर्ष तेजी से बढ़कर 56.65 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 56.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।