Multibagger Share: इस शेयर ने 1 लाख को 21 सालों में बना दिया 1.86 करोड़ रुपये, निवेशक मालामाल

Marico Ltd के शेयरों की कीमत NSE पर जुलाई 2021 में 2.81 रुपये थी जो आज बढ़कर 524.60 रुपये हो गई है और कंपनी ने इस दौरान अपने निवेशकों को 18,569.04 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है

अपडेटेड Aug 09, 2022 पर 8:29 PM
Story continues below Advertisement
Marico Ltd साल 1996 में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी

मैरिको लिमिटेड (Marico Limited) एफएमसीजी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। यह भारत की मल्टीनेशनल कंपनी है, जो एफएमसीजी, हेल्थ, ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे सेक्टर में है। कंपनी के पास हेयर केयर स्किन केयर, एडिबल ऑयल, हेल्थ फूड्स, मेल ग्रूमिंग और फैब्रिक केयर के सेगमेंट में कई सारे बड़े ब्रांड्स हैं। इन ब्रांड्स में पैराशूट, निहार नेचुरल्स, हेयर एंड केयर, लिवॉन, सफोला, सेट वेट, बीयर्डो, रिवाइव आदि शामिल हैं।

मैरिको लिमिटेड साल 1996 में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी और तब से अब तक इस कंपनी ने निवेशकों को सैंकडों गुना का शानदार रिटर्न दिया है। मैरिको लिमिटेड की गिनती आज लार्ज-कैप कंपनियों में होती है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 67.73 हजार करोड़ रुपये है।

शेयरों का प्रदर्शन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सोमवार 8 अगस्त को मैरिको लिमिटेड के शेयर 0.94% फीसदी बढ़कर 524.60 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में मैरिको के शेयरों की कीमत करीब 3.34 फीसदी बढ़ी है। वह पिछले एक साल में इसमें सिर्फ 0.77 फीसदी की तेजी देखी गई है। हालांकि पिछले 5 सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को 63.96% फीसदी का रिटर्न दिया है।


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar ने इन 5 वजहों से तोड़ा BJP से गठबंधन, कैबिनेट में जगह से केंद्र की नीतियां तक शामिल

मैरिको के लिमिटेड के शेयर पिछले 10 सालों में करीब 450 फीसदी चढ़े हैं। मैरिको लिमिटेड के शेयर NSE पर जुलाई 2021 में लिस्ट हुए थे और उसके समय उसके शेयरों की कीमत 2.81 रुपये थी, जो आज बढ़कर 524.60 रुपये हो गई है। इस तरह मैरिको लिमिटेड ने पिछले करीब 21 सालों में अपने निवेशकों को 18,569.04 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है।

निवेश पर असर

मैरिको लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर देखें तो अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले मैरिको लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके रुपये की वैल्यू बढ़कर 1,03,400 रुपये हो गई होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले मैरिको लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसका निवेश की वैल्यू बढ़कर 1,00,770 रुपये हो गई होती।

इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले मैरिको लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसका 1 लाख रुपये बढ़कर 1,63,960 रुपये हो गया होता। जबकि अगर किसी ने 10 साल पहले इस कंपनी के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उसका पैसा बढ़कर आज 5,50,000 रुपये हो गया होता।

हालांकि अगर किसी निवेशक ने जुलाई 2001 में मैरिको लिमिटेड के शेयर 1 लाख रुपये का खरीदा होता तो आज उसका निवेश 18,569.04% बढ़कर 1,86,69,040 रुपये हो गया होता।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।