मैरिको लिमिटेड (Marico Limited) एफएमसीजी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। यह भारत की मल्टीनेशनल कंपनी है, जो एफएमसीजी, हेल्थ, ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे सेक्टर में है। कंपनी के पास हेयर केयर स्किन केयर, एडिबल ऑयल, हेल्थ फूड्स, मेल ग्रूमिंग और फैब्रिक केयर के सेगमेंट में कई सारे बड़े ब्रांड्स हैं। इन ब्रांड्स में पैराशूट, निहार नेचुरल्स, हेयर एंड केयर, लिवॉन, सफोला, सेट वेट, बीयर्डो, रिवाइव आदि शामिल हैं।
मैरिको लिमिटेड साल 1996 में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी और तब से अब तक इस कंपनी ने निवेशकों को सैंकडों गुना का शानदार रिटर्न दिया है। मैरिको लिमिटेड की गिनती आज लार्ज-कैप कंपनियों में होती है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 67.73 हजार करोड़ रुपये है।
मैरिको के लिमिटेड के शेयर पिछले 10 सालों में करीब 450 फीसदी चढ़े हैं। मैरिको लिमिटेड के शेयर NSE पर जुलाई 2021 में लिस्ट हुए थे और उसके समय उसके शेयरों की कीमत 2.81 रुपये थी, जो आज बढ़कर 524.60 रुपये हो गई है। इस तरह मैरिको लिमिटेड ने पिछले करीब 21 सालों में अपने निवेशकों को 18,569.04 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है।
मैरिको लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर देखें तो अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले मैरिको लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके रुपये की वैल्यू बढ़कर 1,03,400 रुपये हो गई होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले मैरिको लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसका निवेश की वैल्यू बढ़कर 1,00,770 रुपये हो गई होती।
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले मैरिको लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसका 1 लाख रुपये बढ़कर 1,63,960 रुपये हो गया होता। जबकि अगर किसी ने 10 साल पहले इस कंपनी के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उसका पैसा बढ़कर आज 5,50,000 रुपये हो गया होता।
हालांकि अगर किसी निवेशक ने जुलाई 2001 में मैरिको लिमिटेड के शेयर 1 लाख रुपये का खरीदा होता तो आज उसका निवेश 18,569.04% बढ़कर 1,86,69,040 रुपये हो गया होता।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।