Marico Share Price: अच्छे नतीजों के बाद शेयर 4% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेजेज भी हुए बुलिश, क्या अब हैं ये निवेश का सही समय

Marico Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर आज बाजार खुलने के साथ ही तेजी का छलांग लगाते नजर आए। शेयर आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ खुला। दरअसल, कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहें। मैरिको का मुनाफा चौथी तिमाही में करीब 8% बढ़ा।

अपडेटेड May 05, 2025 पर 9:34 AM
Story continues below Advertisement
Marico Share Price: मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कोर में प्राइसिंग के चलते H1 में ग्रोथ बढ़ी है। मैनेजमेंट को फूड बिजनेस में 25% ग्रोथ की उम्मीद है।

Marico Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर आज बाजार खुलने के साथ ही तेजी का छलांग लगाते नजर आए। शेयर आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।  दरअसल, कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहें। मैरिको का मुनाफा चौथी तिमाही में करीब 8% बढ़ा। जबकि रेवेन्यू में 20% का उछाल देखने को मिला। वहीं नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म भी स्टॉक पर बुलिश हुए है। AMBIT और जेफरीज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है।

09:20 बजे के आसपास मैरिको का शेयर एनएसई पर 28.25 रुपये यानी 4.05 फीसदी की बढ़त के साथ 725.95 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

बता दें कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 345 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 320 करोड़ रुपये से लगभग 8 फीसदी ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 20 फीसदी बढ़कर 2,730 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।


कोपरा, वेजिटेबल ऑयल के दाम बढ़ने से मार्जिन पर असर देखने को मिला है। वॉल्यूम ग्रोथ 7% रहने से घरेलू ग्रोथ 23% पर रही। कंपनी ने Parachute के दाम 8-9% बढ़ाए है।

अब क्या हो निवेश रणनीति

ब्रोकरेज फर्म AMBIT ने मैरिको को "Buy" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 736 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 766 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि % रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से ज्यादा रहा। कोर पोर्टफोलियो का मिक्स प्रदर्शन रहा है। पैराशूट के वॉल्यूम और वैल्यू में -1%/22% की ग्रोथ दिखी। सफोला खाद्य तेल की ग्रोथ सुधरकर 26% पर आया। पैराशूट/VAHO में मार्केट शेयर 70/120 bps बढ़ा है। FY26 में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया है।

वहीं मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कोर में प्राइसिंग के चलते H1 में ग्रोथ बढ़ी है। मैनेजमेंट को फूड बिजनेस में 25% ग्रोथ की उम्मीद है। FY27 तक फूड एंड प्रीमियम पर्सनल केयर का हिस्सा 25+% संभव है। यहीं कारण है कि मॉर्गन स्टैनली "EQUAL-WEIGHT" रेटिंग की राय दी है इसके लिए 674 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

इसके विपरीत जेफरीज ने स्टॉक पर "Buy" कॉल दी है और स्टॉक का टारगेट प्राइस 780 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। जेफरीज ने कहा कि 7% के साथ अच्छा घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ दिखा है। अंतरराष्ट्रीय CC ग्रोथ मजबूत रही है। कोर और ग्रोथ पोर्टफोलियो पर आउटलुक पॉजिटिव हुआ है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sujata Yadav

Sujata Yadav

First Published: May 05, 2025 9:32 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।