बाजार में दूसरे दिन भी खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 19250 के पार निकलता दिखा। HDFC BANK, ICICI BANK और INFOSYS जैसे दिग्गजों ने बाजार में जोश भरा। बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है। मिडकैप में भी तेजी की बहार दिख रही है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने अदाणी एंटरप्राइजेज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने भेल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने आईसीआईसीआई बैंक पर दांव लगाया। जबकि शरद अवस्थी ने इंडोको रेमेडीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-