टाटा मोटर्स का स्टॉक 5% उछला, दूसरी तिमाही के नतीजों से ब्रोकरेजज हुए बुलिश

Tata Motors पर जेफरीज ने खरीदारी के साथ शेयर पर 800 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है। इसका मतलब है कि इसमें लगभग 28 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक टाटा मोटर्स की लक्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर वॉल्यूम में बढ़ोतरी और हायर रेंज रोवर (RR) और RR स्पोर्ट कैपासिटी के कारण दूसरी छमाही और भी बेहतर हो सकती है

अपडेटेड Dec 07, 2023 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors पर राय देते हुए सीएलएसए ने कंपनी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 803 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Motors share price :  टाटा मोटर्स (Tata Motors) का स्टॉक 3 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 666 रुपये पर पहुंच गया। दूसरी तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटने के बाद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक से प्रभावित हुए। घरेलू बाजार में वॉल्यूम में बढ़ोतरी, कमोडिटी की कीमतों में नरमी, इसकी लक्जरी कार सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover (JLR) में वॉल्यूम रैंप-अप और ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार के कारण कंपनी ने बड़े पैमाने पर वापसी की है। मैनेजमेंट ने FY24 के लिए मार्जिन गाइडेंस बढ़ाया है। JLR का मार्जिन गाइडेंस 6% से बढ़ाकर 8% किया है। H2FY24 में उत्पादन, होलसेल बिक्री बढ़ने का अनुमान है।

    जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान, इसने दूसरी तिमाही में 3,764 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने पिछले वर्ष की समान तिमाही में 945 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा दर्ज किया था। टाटा मोटर्स का शुद्ध रेवन्यू बढ़कर 105,128 करोड़ रुपये हो गया। नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीदों से बेहतर रहे। पांच ब्रोकरेज फर्मों अनुमान लगाया था कि कंपनी का रेवन्यू 28 प्रतिशत बढ़कर 1,01,155 करोड़ रुपये हो सकता है।

    Jefferies की Tata Motors पर राय

    वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सुझाव दिया है कि टाटा मोटर्स की लक्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर वॉल्यूम में बढ़ोतरी और हायर रेंज रोवर (RR) और RR स्पोर्ट कैपासिटी के कारण दूसरी छमाही और भी बेहतर हो सकती है। शेयर पर खरीदारी के साथ इन्होंने शेयर पर 800 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है। इसका मतलब है कि इसमें लगभग 28 प्रतिशत की तेजी आ सकती है।


    Morgan Stanley की Tata Motors पर राय

    मॉर्गन स्टेनली ने ऑटोमोबाइल कंपनी पर ओवरवेट की रेटिंग के साथ तेजी का नजरिया बनाए रखा है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि कंपनी अपने कर्ज को कम करने में कामयाब रही है। अपने भारतीय EV स्पेस में घाटे को कम किया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका लक्ष्य 711 रुपये रखा है। ये लक्ष्य मूल्य 2 नवंबर के बंद भाव से 14 प्रतिशत अधिक है।

    CLSA की Tata Motors पर राय

    सीएलएसए ने भी नेक्सन निर्माता कंपनी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 803 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने दूसरी छमाही में जेएलआर के उत्पादन स्तर में वृद्धि की है। वित्त वर्ष 2025 में घरेलू पैसेंजर गाड़ियों के कारोबार में बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी बढ़ाने पर काम कर रही है। कंपनी घरेलू कमर्शियल गाड़ियों के क्षेत्र में डबल डिजिट EBITDA मार्जिन को बनाए रखने का प्रयास कर रही है।

    Motilal Oswal की Tata Motors पर राय

    मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहा, "टाटा मोटर्स में एक अच्छी रिकवरी दिखनी चाहिए। जेएलआर के लिए सप्लाई साइड के मुद्दे कम हो गए हैं। भारतीय बिजनेस के लिए कमोडिटी की दिक्कतें स्थिर हो गई हैं।" जेएलआर और भारत दोनों बिजनेस में शुद्ध घाटे में कमी कंपनी के लिए अच्छा संकेत है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Nov 03, 2023 10:29 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।