भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से आज बाजार में जोरदार उठा-पटक का सेशन रहा। आज एक वक्त निफ्टी 10760 तक फिसला था लेकिन फिर शानदार रिकवरी आई। आखिरी घंटे में निफ्टी हरे निशान में भी आया, लेकिन फिर बाजार में दबाव गहराया। उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 35905 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 29 अंक गिरकर 10807 पर बंद हुआ। बैंक शेयरों पर भी आज दबाव देखने को मिला जिसके चलते बैंक निफ्टी 154 अंक गिरकर 26799 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 14250 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 13573.39 के स्तर पर बंद हुआ है। आज बाजार को टीसीएस, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और रिलायंस ने सहारा दिया है।
