Market Cues : 26100 से नीचे बने रहने तक निफ्टी में जारी रह सकता है कंसोलीडेशन, 25750 पर अहम सपोर्ट

Stock market : जब तक निफ्टी 26100 से नीचे ट्रेड करता रहेगा,तब तक 25750–25850 पर सपोर्ट के साथ कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का ये भी कहना कि इस लेवल से ऊपर एक मज़बूत चाल इंडेक्स को 26200–26300 के ज़ोन की ओर ले जा सकती है

अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup :कल वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX बुल के पक्ष में रहा और 1.83 प्रतिशत गिरकर 10.06 पर आ गया, जो 7 अक्टूबर के बाद से इसका सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है

Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी 26000 के साइकोलॉजिकल ज़ोन को बनाए रखने में नाकाम रहा और 16 दिसंबर को 0.64 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। इंडेक्स डाउनवर्ड स्लोपिग रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ऊपर मज़बूत क्लोजिंग देने में असमर्थ रहा और मंगलवार को शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे बंद हुआ। यह 26000 के लेवल को बचाने में बुल की नाकामी और लोअर हाई-लोअर लो फॉर्मेशन के जारी रहने का संकेत है। इसलिए,जब तक निफ्टी 26100 से नीचे ट्रेड करता रहेगा,तब तक 25750–25850 पर सपोर्ट के साथ कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का ये भी कहना कि इस लेवल से ऊपर एक मज़बूत चाल इंडेक्स को 26200–26300 के ज़ोन की ओर ले जा सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,836, 25,801 और 25,745


पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,948, 25,982 और 26,038

निफ्टी ने डेली टाइमफ्रेम पर एक बेयरिश कैंडल बनाई,जिसमें लोअर हाई-लोअर लो स्ट्रक्चर जारी रहा। ये मार्केट में घबराहट का संकेत देता है। इसके अलावा, इंडेक्स शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (10-और 20-डे के EMA) के साथ-साथ बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से भी नीचे गिर गया और 50 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट (7 नवंबर के निचले स्तर से 1 दिसंबर के ऊपरी स्तर तक की रैली का) के पास ट्रेड कर रहा है। RSI गिरकर 47.82 पर आ गया, जबकि MACD ने हिस्टोग्राम में कमजोरी के साथ एक बेयरिश क्रॉसओवर बनाए रखा। यह सब बढ़ती सावधानी और शॉर्ट-टर्म कमजोरी का संकेत है।

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,253, 59,340 और 59,481

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 58,971, 58,884 और 58,743

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 59,453, 60,866

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 58,643, 58,296

बैंक निफ्टी ने भी डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल बनाया और शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे 0.7 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ। ये चल रहे कंसोलिडेशन के बीच कमजोरी का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर्स में घबराहट दिखी, RSI नेगेटिव क्रॉसओवर के साथ 51.55 तक गिर गया, जबकि MACD हिस्टोग्राम में कमजोरी के साथ रेफरेंस लाइन से नीचे रहा। यह सब शॉर्ट टर्म में बेयरिश रुझान के साथ लगातार बने कंसोलिडेशन के मूड का संकेत है।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

इंडिया VIX

कल वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX बुल के पक्ष में रहा और 1.83 प्रतिशत गिरकर 10.06 पर आ गया, जो 7 अक्टूबर के बाद से इसका सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है। हालांकि, निचले लेवल पर बने रहने से यह भी संकेत मिलता है कि मार्केट में किसी भी तरफ तेज़ी से उतार-चढ़ाव आ सकता है।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 16 दिसंबर को गिरकर 0.9 पर आ गया, जबकि पिछले सेशन में यह 1.18 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।