Market cues : निफ्टी में 25849 का रजिस्टेंस टूटने के बाद 26110 से ऊपर का स्तर मुमकिन, तेजी के मूड में बैंक निफ्टी

Stock market : बाजार पर बात करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि पिछले कई हफ़्तों से निफ्टी लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है और 20- और 50-वीक के राइजिंग एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार कर रहा है, इसलिए इंटरमीडिएट अपट्रेंड जारी रहने के आसार हैं

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
जैसे-जैसे बैंक निफ्टी खुले आसमान की ओर बढ़ रहा है इसमें तेजी की संभावना बढ़ रही है। हालांकि सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आक्रामक पोजीशन से बचना चाहिए

Market today : बाजार में बुल्स का जोश हाई है। इंट्राडे में निफ्टी आ 25900 के पार निकलकर नए शिखर पर पहुंचा है। भारती एयरटेल, HDFC बैंक, SBI और M&M ने बाजार में जोश भरा है। सेंसेक्स और मिडकैप भी नई ऊंचाई पर हैं। सरकारी बैंकों में आज तगड़ी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी चढ़ा है। SBI, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा 1.5-2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही ऑटो और फार्मा में भी रौनक है।

बाजार पर बात करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि पिछले कई हफ़्तों से निफ्टी लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है और 20- और 50-वीक के राइजिंग एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार कर रहा है, इसलिए इंटरमीडिएट अपट्रेंड जारी रहने के आसार हैं। हमें उम्मीद है कि किसी भी करेक्शन में निफ्टी के लिए 25,285 पर सपोर्ट रहेगा। इसमें इंटरमीडिएट अपट्रेंड अभी भी बरकरार है। ऐसे में निफ्टी के लिए अपसाइड टारेगट 26,111 है। ऐसे में ट्रेडरों/निवेशकों को जोखिम को नियंत्रित करने के लिए सख्त स्टॉप-लॉस के साथ चुनिंदा शेयरों में ही खरीदारी सलाह होगी।

रणनीति : 25,787 के आसपास निफ्टी खरीदें, 25,520 पर स्टॉप-लॉस और 26,100 का लक्ष्य रखें।


Trading Strategy: तेज उछाल के बाद कंसोलीडेशन की उम्मीद, इस हफ्ते 26400-25300 की रेंज में रह सकता है निफ्टी

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए एंजेल वन के ओशो कृष्ण ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए बीता सप्ताह काफी अच्छा रहा। इसमें लगातार सातवें दिन तेजी रही थी। इस तेजी में अहम योगदान निजी क्षेत्र के बैंकों का मजबूत प्रदर्शन रहा। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है, जिससे बैंक निफ्टी के तेजी के दौर में काफी मजबूती आई है। हालांकि, पीएसयू बैंकों का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है। ये बैंक अपने निचले स्तरों के आसपास मंडराते रहते हैं। लेकिन आज इनमें भी तेजी आई है।

जैसे-जैसे बैंक निफ्टी खुले आसमान की ओर बढ़ रहा है इसमें तेजी की संभावना बढ़ रही है। हालांकि सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आक्रामक पोजीशन से बचना चाहिए, और "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति अपनानी चाहिए। 53,350-53,300 का रेंज, जो पहले एक रजिस्टेंस था अहम सपोर्ट के रूप में काम करेगा। ऊपर की ओर, 54,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर एक रजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है जो आगे की बढ़त को सीमित कर सकता है।

रणनीति: 54,000 के संभावित लक्ष्य के लिए 53,400-53,300 के आसपास खरीदें, 53,000 के स्टॉप-लॉस रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।