Credit Cards

बाजार में हाहाकार, फिर भी दिग्गजों ने एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, वोल्टाज और कोल इंडिया पर लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

Hindalco के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 637 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Hindalco के शेयर में 640/642 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 632 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Feb 28, 2025 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
Coal India पर मिडकैप सेगमेंट से AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 371 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार करीब 9 महीने के निचले स्तर पर बंद हुए। बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली नजर आई। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी 420 प्वाइंट गिरकर 22,125 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 399 प्वाइंट गिरकर 48,345 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1,414 प्वाइंट गिरकर 73,198 पर बंद हुआ। निफ्टी में करीब 8 महीने की सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, वोल्टाज और कोल इंडिया के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Angel One की स्नेहा सेठ का सस्ता ऑप्शनः HDFC Bank

Angel One की स्नेहा सेठ ने कहा कि HDFC Bank के स्टॉक में मार्च की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1740 के स्ट्राइक वाली कॉल 28.10 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 49 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 15 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Hindalco Future


rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Hindalco के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 640/642 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 632 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 637 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस एनर्जी सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग

Arihant Capital के कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Voltas

Arihant Capital के कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Voltas पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1316 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1296 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1335/1340 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Coal India

AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Coal India के स्टॉक में 371 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।