भारत-पाक तनाव के बीच बाजार में दिखी सुस्त शुरुआत , फेड मीटिंग पर रहेगा फोकस, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर डॉलर के सपोर्ट से लगातार 14वें दिन एफआईआई की खरीदारी देखने को मिली है। इसके चलते भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बावजूद बाजार को मजबूती मिली है

अपडेटेड May 07, 2025 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बीएसई और पेटीएम जैसे शेयर आज एक्शन में रह सकते हैं। इसके अलावा, पीएसयू दिग्गज कोल इंडिया आज चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेगा

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 7 मई को थोड़ी नरमी के साथ खुले हैं। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बाजार में सतर्कता का रुख देखने को मिल सकता है। सीमा पार नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय मिसाइलों के दागे जाने से अनिश्चितता बढ़ गई है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहो शुरुआती संकेत भी सुस्त शुरुआत की ओर इशारा करते हैं। यह इंडेक्स 9 बजे के आसपास 39.50 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,382.00 के आसपास दिख रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र में,बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। जिससे दो दिन की बढ़त का सिलसिला टूट गया था। कल 13 में से 12 सोक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। ब्रॉडर मार्केट ने भी दबाव महसूस किया और इनमें फ्रंटलाइन इंडेक्सों की तुलना में अधिक गिरावट आई। इंडिया VIX के 3.6 फीसदी बढ़कर 19 पर बंद होने से वोलैटिलिटी बढ़ गई।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर डॉलर के सपोर्ट से लगातार 14वें दिन एफआईआई की खरीदारी देखने को मिली है। इसके चलते भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बावजूद बाजार को मजबूती मिली है। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी। घटती महंगाई, आरबीआई की दरों में कटौती, सिस्टम में नकदी की अधिकता और उदार मौद्रिक नीतियों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर अनिश्चितता के कारण निकट की अवधि में बाजार के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।


Trade setup for today : निफ्टी सभी अहम EMA से ऊपर, बाजार का रुझान मजबूत

एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो अगले कुछ कारोबारी सत्र महत्वपूर्ण होंगे। अगर निफ्टी 24,550-24,600 के रेंज में बना रहता तो तेजी आ सकती है। इसके विपरीत, अगर कंसोलीडेशन जारी रहता है तो ट्रेडरों को पॉजिटिव रुख बनाए रखने की सलाह दी जाती है। इंट्राडे सपोर्ट अब 24,350 और उसके बाद 24,200 पर आ गया है। 24,000-23,800 रेंज के आसपास पोजीशनल सपोर्ट बरकरार है,जो पहले के बुलिश ब्रेकआउट जोन और 200-डे एसएमए के साथ मेल खाता है"।

चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बीएसई और पेटीएम जैसे शेयर आज एक्शन में रह सकते हैं। इसके अलावा, पीएसयू दिग्गज कोल इंडिया आज चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेगा। पंजाब नेशनल बैंक, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, ब्लू स्टार, कारट्रेड टेक, डाबर इंडिया, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, एमआरएफ, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, सैफायर फूड्स इंडिया, सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क, सोनाटा सॉफ्टवेयर, सिम्फनी, टाटा केमिकल्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज, वोल्टास और वंडरला हॉलिडेज भी 7 मई को अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।