उतार-चढ़ाव के बीच दायरे में बाजार, MOFSL की शिवांगी सरडा से जानिये निफ्टी पर राय और दमदार कॉल्स

बैंक निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 38500, 38300 और 38000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 1:28 PM
Story continues below Advertisement
MOFSL की शिवांगी सरडा ने आज निफ्टी में बाउंस को शॉर्ट करने के लिए उपयोग करना चाहिए और इसमें बाउंस आने पर ये 17150 के लेवल पर अटकता हुआ दिखेगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    उतार-चढ़ाव के बीच बाजार दायरे में कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में निफ्टी ने फिर 17 हजार का स्तर तोड़। निफ्टी बैंक भी 38500 के नीच कारोबार कर रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट MOFSL की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने आज बाजार पर अपनी राय साझा की। इसके साथ ही उन्होंने कमाई वाले तीन दमदार कॉल्स के साथ ही एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

    MOFSL की शिवांगी सरडा की बाजार पर राय

    बाजार में कमजोरी के बाद लोअर लेवल से रिकवरी देखने को मिली है। हमारा मानना है निचले स्तरों से आई हुई रिकवरी अच्छी है। लेकिन फिर भी इसमें तेजी की पोजीशन नहीं बनाई जा सकती है। हालांकि इस पुलबैक को बिकवाली के लिए यूज किया जा सकता है। निफ्टी में 16888 पर सपोर्ट बनता हुआ नजर आ रहा है। ऊपर 17150 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। इसलिए इसमें कोई भी बाउंस आने पर उसे शॉर्ट पोजीशन बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है।


    इंडिया विक्स जब तक कूल ऑफ नहीं होता है तब तक बाजार में स्थिरता देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि हमारा मानना है कि निफ्टी में दिवाली तक तेजी नजर आयेगी और निफ्टी 18500 का लेवल दिखा सकता है।

    NIFTY में राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17100, 17200 और 17300 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

    आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 16900, 16800 और 16700 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

    Hot Stocks: Coromandel International, मुथूट फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में 2-3 हफ्तों में मिल सकता है 9% रिटर्न, क्या आप करेंगे निवेश

    NIFTY BANK में राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 38500, 38700 और 39000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

    आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 38500, 38300 और 38000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

    MOFSL की शिवांगी सरडा के कमाई वाले दमदार कॉल्स

    Tata Chemicals Sep Fut : बेचें- 1054 रुपये, लक्ष्य- 1020 रुपये, स्टॉपलॉस- 1075 रुपये

    Hindalco Sep Fut : बेचें- 370 रुपये, लक्ष्य- 355 रुपये, स्टॉपलॉस- 375 रुपये

    Asian Paints Sep Fut : खरीदें- 3462 रुपये, लक्ष्य- 3600 रुपये, स्टॉपलॉस- 3380 रुपये

    सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः IGL

    शिवांगी ने कहा कि आज उन्होंने सस्ता ऑप्शन के लिए गैस सेक्टर का स्टॉक चुना है। उन्हें लगता है कि आईजीएल में सस्ता ऑप्शन लेने पर अच्छी कमाई हो सकती है। इस गैस स्टॉक में सितंबर सीरीज के एक्सपायरी वाला कॉल ऑप्शन खरीदना चाहिए। इसमें 420 के स्ट्राइक का कॉल 7 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 14 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें 2 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 27, 2022 1:28 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।