Hot Stocks: Coromandel International, मुथूट फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में 2-3 हफ्तों में मिल सकता है 9% रिटर्न, क्या आप करेंगे निवेश

विनय रजानी ने अच्छा रिटर्न कमाने के लिए Muthoot Finance, Coromandel International में बिकवाली करने और Metropolis Healthcare में खरीदारी करने की राय दी है

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
फर्टिलाइजर्स और केमिकल स्टॉक ने अंडरपरफॉर्म करना शुरू कर दिया है इसलिए एक्सपर्ट ने इसमें 1,010 के स्टॉपलॉस के साथ 880 रुपये के टारगेट के लिए बिकवाली करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार ने आज शुरुआत की सारी बढ़त गंवा दी। निफ्टी ऊपरी स्तरों से 150 प्वाइंट लुढ़क गया है। सेंसेक्स भी ऊपर से 500 प्वाइंट नीचे कारोबार करता नजर आ रहा है। मिडकैप भी करीब आधा परसेंट तक टूट गया है। ऐसे बाजार में HDFC Securities ने तीन स्टॉक्स सुझाये हैं जिसमें दांव लगाकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

    HDFC Securities के विनय रजानी ने आज के लिए दो बिकवाली के कॉल्स और एक खरीदारी का कॉल बताया है। इसमें अगले 2-3 हफ्तों में 9 प्रतिशत तक रिटर्न कमाने को मिल सकता है।

    Coromandel International: Sell | LTP: Rs 969.55 | Stop-Loss: Rs 1,010 | Targets: Rs 915-880 | Return: 6-9 percent


    विनय रजानी ने कहा कि शेयर का भाव में पिछले 6 हफ्ते के प्राइस कंसोलिडेशन से ब्रेकडाउन दिखा है। इसने अपने 50 डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज - 1,019.90 रुपये) के महत्वपूर्ण सपोर्ट को तोड़ दिया है।

    डेली चार्ट पर इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स मंदी की स्थिति में आ गए हैं। इस फर्टिलाइजर्स और केमिकल स्टॉक ने अंडरपरफॉर्म करना शुरू कर दिया है। लिहाजा इसमें 1,010 के स्टॉपलॉस के साथ 915 से 880 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए बिकवाली करनी चाहिए।

    Muthoot Finance: Sell | LTP: Rs 956.20 | Stop-Loss: Rs 1,000 | Targets: Rs 910-870 | Return: 5-9 percent

    इस स्टॉक का भाव बढ़ते वॉल्यूम के साथ 960 रुपये के पिछले स्विंग लो के नीचे चला गया है। इस स्टॉक ने 52 वीक लो हिट किया है। यह वर्तमान में अपने 50, 100 और 200 डीएमए (डेली मूविंग एवरेज) से नीचे कारोबार कर रहा है। इसकी वजह से इसमें सभी टाइम फ्रेम पर मंदी का रुझान दिखता है।

    SBI Card का अगस्त में रहा बेहतर प्रदर्शन, स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई की रणनीति

    विनज रजनी ने कहा है कि एनबीएफसी सेक्टर खासकर गोल्ड फाइनेंस कंपनियां पिछले एक हफ्ते से अंडरपरफॉर्म कर रही हैं। इसलिए इस स्टॉक में 1,000 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 910 से 870 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए बिकवाली करें।

    Metropolis Healthcare: Buy | LTP: Rs 1,505.6 | Stop-Loss: Rs 1,429 | Targets: Rs 1,590-1,650 | Return: 6-9 percent

    डायग्नोस्टिक सेक्टर ने हाल ही में बाजार की कमजोरी के बावजूद थोड़ी मजबूती नजर आई है। शेयर का भाव 1,504 रुपये के पिछले स्विंग हाई ऊपर निकल गया है।

    विनय रजानी के मुताबिक यह भी लंबे समय के बाद अपने 50 डे ईएमए (1,468.94 रुपये) के ऊपर बंद हुआ है। डेली चार्ट पर आरएसआई पॉजिटिव रुख के साथ बढ़ रहा है। इसलिए इसमें 1429 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,590-1,650 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी की जानी चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 27, 2022 10:51 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।