Market insight : क्या बाजार का सबसे बुरा दौर बीत चुका है, या फिर 26000-26200 के जोन में बाजार के अटकने का जोखिम रहेगा, इन सवालों के जवाब में मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए JM जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले तो निफ्टी का वोलैटलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 10 के आसपास है और साथ ही दिसंबर महीने का सेकेंड हॉफ में निफ्टी का मोमेंटम इंडीकेटर ADX 14 के नीचे है। यह सब देख कर लग रहा है कि अगले 10-15 दिन में निफ्टी में बड़ा मूव देखने को मिल सकता है। हो सकता है निफ्टी रेंजबाउंड मूवमेंट जारी रखे।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार में लीडरशिप की कमी दिख रही है। लेकिन दूसरी तरफ मंदी में भी लीडरशिप नहीं है। निफ्टी में किसी बड़ी गिरावट का भी डर नहीं हैं। ओवर ऑल देखें तो निफ्टी-बैंक निफ्टी के दायरे में रहने की उम्मीद दिख रही है। उनका यह भी कहना है कि निफ्टी तेजी पकड़ सकता है, वहीं, बैंक निफ्टी साइडवेज रह सकता है। निफ्टी के लिए 25700 पर सपोर्ट और 26300 पर रेजिस्टेंस दिख सकता है। निफ्टी को नई तेजी पकड़ने के लिए इस रेजिस्टेंस से पार पाना होगा। तब तक बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक रहें।
राहुल शर्मा की राय है कि एक ऑप्शन राइटर के तौर पर इंडेक्स में अच्छे मौके दिख रहे हैं। दूर के कॉल-पुट बेच कर (पेयर ट्रेड) यहां पर बाजार में कमाई की जा सकती है।
EMS शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि डिक्शन टेक में पिछले कुछ दिनों में काफी वॉल्यूम के साथ रिकवरी देखने को मिली है। इस स्टॉक में 14400-14500 रुपए का बाउंस बैंक जारी रह सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मार्केट में हमें स्टॉक्स से रिलेटिव स्ट्रेंथ पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। इस नजरिए से देखें तो श्रीराम फाइनेंस का शेयर काफी अच्छा नजर आ रहा है। गिरते बाजार में भी इस शेयर ने अपने 20 डे मूविंग एवरेज को नहीं तोड़ा। यह लगातार साइड वेज कंसोलीडेट कर रहा है। अब ये स्टॉक 900 रुपए से 930 रुपए की तेजी के लिए तैयार दिख रहा है। पोजीशनल बेसिस पर इस स्टॉक को खरीदा जा सकता है। इसके लिए 814 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं।
नॉन-डायरेक्शन मार्केट में रिलेटिव स्ट्रेंथ वाले शेयरों पर करें फोकस
राहुल शर्मा का राय है कि ऐसे नॉन-डायरेक्शन मार्केट में भी जिन शेयरों में मजबूती बनी रही है उन पर फोकस करने की रणनीति बनाएं। इस रणनीति में ट्रेडिंग में जोखिम कम रहेगा और मुनाफे के चांसेज भी ज्यादा रहेंगे।
प्राइवेट बैंक शेयरों में शॉर्ट टर्म में दबाव संभव
बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक दोनों ने 50 डे मूविंग एवरेज तोड़ दिया है। इसको देखकर लगता है। बैंक निफ्टी में थोड़ा दबाव बन सकता है। आईसीआईसीआई बैंक अगर 1350 रुपए के नीचे जाता है तो फिर इसमें नवंबर का निचले स्तर यानी 1315-1317 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक में भी शॉर्ट टर्म में बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है।
लॉरस लैब 990 रुपए के रेंज में रि-एंट्री के मौके खोजें
लॉरस लैब (Laurus Labs) पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा किनवंबर में भी इस स्टॉक ने अपने 20 डे मूविंग एवरेज के आसपास सपोर्ट लिया था। वापस हमने देखा कि स्टॉक आज के सेशन में तकरीबन ये 20 डे के मूविंग एवरेज के पास ट्रेड कर रहा है। ओवरऑल ये काफी अच्छा स्टॉक है। फार्मा स्पेस में और इस स्टॉक में हमें किसी तरीके का सेलिंग वॉल्यूम बेस सेलिंग देखने को नहीं मिल रही है। इस स्टॉक में 990 रुपए के रेंज में मिलने पर एक्यूमुलेशन करें। 970 रुपए का स्टॉप लॉस रखें। बाउंस बैक में इसका अगला टारगेट 1040 रुपए तक हो सकता है। ये इमीडिएट ट्रेड नहीं है लेकिन पोज़िशनल बाइंग के लिए इसका रिस्क रिवॉर्ड लॉन्ग्स के लिए फेवरेबल। इसके अलावा ये डिफेंसिव स्टॉक भी है, ऐसे में इस पर नजर रहनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।