Credit Cards

Market insight : नवंबर-दिसंबर तक निफ्टी में 28000 का स्तर मुमकिन, मेटल शेयरों में 10-12% की तेजी संभव

Stock market: निफ्टी नवंबर-दिसंबर तक 27000-28000 तक जा सकता है। किसी गिरावट में अगर निफ्टी पर 24880 पर मिले तो एंट्री का अच्छा मौका होगा। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में भाव अभी भी सस्ते नहीं है। लेकिन जिस तरीके से आपको ग्रोथ का टारगेट मिल रहा है उसको मार्केट जल्दी डिस्काउंट करने की कोशिश करेगा

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
Stock market : अनु जैन ने कहा कि फार्मा कंसॉलिडेशन से निकलने के संकेत दे रहा है। मेटल स्पेस में भी तेजी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं

Market trend : मार्केट के मेगा ट्रेंड और कमाई वाले सेक्टर्स और शेयर्स पर चर्चा करते हुए 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा कि बाजार को आरबीआई का पॉलिसी से बहुत अच्छा पुश मिला है। निफ्टी पर अनु जैन की राय है। रेट कट के बाद में बाजार में 10 फीसदी की तेजी की उम्मीद है। निफ्टी नवंबर-दिसंबर तक 27000-28000 तक जा सकता है। किसी गिरावट में अगर निफ्टी पर 24880 पर मिले तो एंट्री का अच्छा मौका होगा। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में भाव अभी भी सस्ते नहीं है। लेकिन जिस तरीके से आपको ग्रोथ का टारगेट मिल रहा है उसको मार्केट जल्दी डिस्काउंट करने की कोशिश करेगा।

निफ्टी बैंक से ज्यादा अच्छे लग रहे निफ्टी फाइनेंशियल्स 

आज 10 जून है, सिर्फ 1 महीने बाद फिर से नतीजों का मौसम शुरू हो जाएगा। उसके हिसाब में अलग-अलग सेक्टर अप और डाउन होंगे। अनु ने आगे कहा कि उनको निफ्टी बैंक से ज्यादा अच्छे निफ्टी फाइनेंशियल्स लग रहे हैं। एनबीएफसी, इंश्योरेंस और कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर अच्छे लग रहे हैं।


MF investments : बाजार में तेजी के बावजूद इक्विटी MF में होने वाला निवेश घटा, SIP का जलवा रहा कायम

फार्मा में कैपेक्स बढ़ने के संकेत 

अनु ने आगे कहा कि कैपक्स की बात करें तो फार्मा में कैपेक्स बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। डिमांड ज्यादा होने के कारण फार्मा ते CDMO सेगमेंट में कैपेक्स बढ़ रहा है। अभी हमें सिर्फ फार्मा को छोड़ कर और कही प्राइवेट कैपेक्स में तेजी आती नहीं दिख रही है। फार्मा कंसॉलिडेशन से निकलने के संकेत दे रहा है। मेटल स्पेस में भी तेजी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। मेटल शेयरों में 10-12 फीसदी की तेजी संभव है।

Elara report on Q-Commerce : रैपिडो की फूड डिलिवरी बिजनेस में एंट्री, जोमैटो और स्विगी पर क्या होगा असर?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।