Stock market : सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी है। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24900 के पास दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 400 अंक ऊपर है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी तेजी है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूत दिख रहे हैं। ऐसे में बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के आशीष चतुरमोहता ने कहा कि बाजार में तेजी लौट आई है। डॉलर इंडेक्स की गिरावट और डॉलर के मुकाबले दूसरी करेंसीज और खास करके रुपए के मजबूत बाजार के लिए एक शुभ संकेत है। ये भारत के लिए बहुत बड़ा पॉजिटव है इससे भारत की तरफ एफआईआई का झुकाव बढ़ेगा।
टैरिफ के तनाव और भारत-पाकिस्तान झड़प के बावजूद बाजार में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई। इस दौरान वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स में भी कोई बहुत बड़ा उछाल नहीं आया। निफ्टी अपने 200 डीएमए से ऊपर टिका रहा। आशीष चतुरमोहता का मनाना है कि निफ्टी अब जल्द ही 26000 के आसपास स्थित अपने ऑलटाइम हाई को पार करता दिखेगा। निफ्टी में अब आपको 27500 की पोजीशनल अपसाइड देखने को मिल सकती है।
आशीष चतुरमोहता का मानना है कि बाजार की इस तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर लीड करते नजर आएंगे। आशीष को लार्जकैप बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। इंडेक्स में इस सेगमेंट का वेटेज करीब 35 फीसदी है। उनके वैल्यूएशन बहुत अच्छे है। प्राइवेट बैंक तो प्राइस टू बुक के 2 गुना पर ट्रेड कर रहे हैं। पीएसयू बैंक पिछले 6 महीने से दबाव में थे। अब इन शेयरों में तेजी आती दिखेगी। करीब सितंबर-अक्तूबर से दबाव में चल रहे सरकारी कंपनियों के शेयरों में अब बहुत बढ़िया बेस बिल्डिंग शुरू हो गई है। यहां से इन शेयरों में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है। अब डिफेंस, पावर, यूटिलिटी सेगमेंट की सरकारी कंपनियों में फिर से तेजी आने की उम्मीद है।
डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए आशीष ने कहा कि HAL आगे नया ऑलटाइम हाई बना सकता है। BEL में भी अभी और तेजी आ सकती है। शिप बिल्डिंग स्पेस में आशीष को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स पसंद है। डिफेंस सेक्टर से जुड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी PTC इंडस्ट्रीज भी आशीष को पसंद है। यह कंपनी टाइटेनियम एलॉय पर काम कर रही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।