Market insight: बाजार का दर्द खत्म क्यों नहीं हो रहा, आखिर रेंज में फंसे बाजार को कैसे ट्रेड करें?

Market insight: बाजार एकतरफा नहीं गिर रहा है लेकिन एक रेंज में फंसा हुआ है। और इस बीच में मिड और स्मॉल कैप में भारी नुकसान हुआ है। और इस बाजार में सिर्फ निवेशक नहीं, प्रोमोटर भी फंसे हैं। ताजा उदाहरण है ओला, जहां प्रोमोटर ने life low पर शेयर बेचा है

अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
ये बाजार काफी अलग तरीके से तंग करने वाला है। लोगों से बात करो तो लगता है हम एक bear मार्केट में हैं। और निफ्टी अपने all time high से सिर्फ 1.8% ही गिरा है।

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल 

ये बाजार काफी अलग तरीके से तंग करने वाला है। लोगों से बात करो तो लगता है हम एक bear मार्केट में हैं। और निफ्टी अपने all time high से सिर्फ 1.8% ही गिरा है। अगर निफ्टी इतना नहीं गिरा तो इतना दर्द क्यों है? इसका जवाब है बाजार का एक दायरे में इतना वोलेटाइल होना। बाजार एकतरफा नहीं गिर रहा है लेकिन एक रेंज में फंसा हुआ है। और इस बीच में मिड और स्मॉल कैप में भारी नुकसान हुआ है। और इस बाजार में सिर्फ निवेशक नहीं, प्रोमोटर भी फंसे हैं। ताजा उदाहरण है ओला, जहां प्रोमोटर ने life low पर शेयर बेचा है। निफ्टी के लिए 25,700-25,750 का Make or Break जोन है। लगता नहीं कि इस जोन को निफ्टी आसानी से तोड़ेगा। लेकिन इस बाजार में पैसा बनाने से ज्यादा पैसा बचाने पर फोकस करना होगा।

आज के संकेत


आज बाजार के लिए कुछ खट्टा और कुछ मीठा वाला मामला है। डॉनल्ड ट्रंप ने फिर भारत को महान बताया है। लेकिन कथनी और करनी एक जैसी नहीं दिख रही है। अब तक ट्रंप को 25% पेनल्टी वापस ले लेनी चाहिए थी। अगर मामला रूस के क्रूड का था तो 25% पेनल्टी क्यों वापस नहीं ली। ट्रेड डील पर तो बातचीत चल ही रही है ना । तो जब तक बातचीत चले 25% टैरिफ रहने दो, लेकिन कम से कम वो अतिरिक्त 25% पेनल्टी तो हटाओ। बाजार के लिए एक और दर्द है डॉलर-रुपया। रुपया 90 से 91 बहुत तेजी से गिरा है। कल FIIs की भी कैश और फ्यूचर्स दोनों में बड़ी बिकवाली है। कैश और फ्यूचर्स को मिला दें तो करीब `7500 Cr की बिकवाली है। लेकिन ब्रेंट क्रूड अब $60 के नीचे आया जो हमारे लिए बड़ा पॉजिटिव है। इस बाजार में अभी भी individual शेयरों और थीम्स पर फोकस करना है। इंडेक्स में दोनों तरफ के मौके हैं, लेकिन बड़ा ट्रेड अभी नहीं है।

बाजार: अब क्या हो स्ट्रैटेजी ?

एक बात समझिये कि ये बाजार अलग है। अगर आपको 2020-2024 की आदत लगी है तो उसे भूलना होगा । शेयर बाजार में पैसा कमाना आसान नहीं होता। 2020-2024 एक अपवाद था, नियम नहीं। उस दौर में आपने जो भी शेयर अपनी मर्जी से लिया वो चला था। क्योंकि starting point शानदार था और पैसे की ताकत थी। लेकिन अब सबसे बड़ा खिलाड़ी हर लेवल पर बेच रहा है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये दौर चलता रहेगा। 2026 में संभव है कि बाजार में तेज रैली हो। काफी कुछ अर्निग के रिवाइवल पर निर्भर करेगा। और ऐसा नहीं है कि 2025 में पैसा नहीं बना । मारुति और आयशर जैसे शेयरों ने 50% तक रिटर्न दिए हैं जबकि निफ्टी के 20 शेयरों ने 20% से ज्यादा के रिटर्न दिए हैं। आपको विनर्स को पकड़ कर रखना है और लूजर्स को हटाना है।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 25,800-25,850 (कल का LOW) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट: 25,700-25,750 (सीरीज का LOW) पर है अगला रजिस्टेंस- 25,950-26,000 (कल का HIGH) पर है। 26,000 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग में 26,150-26,200 संभव है लेकिन दिक्कत ये है कि 26,000 तक ले कौन जाएगा?इस समय कोई भी बड़ा स्टॉक लीडरशिप नहीं ले रहा है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 58,950-59,000 (पिछले 2 दिनों का LOW) पर है। इसके बाद 58,500 पर सपोर्ट होगा (ऑप्शन डेटा) । पहला रजिस्टेंस 59,150-59,200 (20 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस-59,500 (ऑप्शन डेटा) है। बैंक निफ्टी अभी भी निफ्टी से थोड़ा बेहतर है।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।