Credit Cards

बाजार की लीडरशिप IT और FMCG शेयरों के पास, बैंकों से कुछ समय के लिए रहें दूर : अनुज सिंघल

अनुज का कहना कि IT और FMCG इन दोनों में ही साफ मोमेंटम दिख रहा है। दोनों सेक्टर में नतीजों के बाद अपग्रेड भी दिखा है। निफ्टी बैंक को कुछ समय के लिए अलग छोड़ दें। बाजार की दिक्कत अब भी बड़े प्राइवेट बैंक हैं। आज भी बैंकिंग शेयरों के लिए खराब खबर है

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
अनुज का कहना है कि पिछले तीनों दिन निफ्टी में नीचे से शानदार रिकवरी देखने को मिली है। ज्यादातर दिन निफ्टी दिन के शिखर पर ही बंद हुआ है। बाजार का संदेश साफ है ट्रेंड बरकरार है

बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा है कि बाजार की दिक्कत अब भी बड़े प्राइवेट बैंक हैं। कल भी ICICI और एक्सिस ने निफ्टी को गिराया। आज भी बैंकिंग शेयरों के लिए खराब खबर है। Basel III फ्रेमवर्क के लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो ड्राफ्ट नियम जारी हुए हैं। RBI ने 31 अगस्त से इस पर कमेंट मांगे हैं। बैंकों को इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग बेस्ड डिपॉजिट को ज्यादा वेटेज देना होगा। IIFL सिक्योरिटीज की राय है कि इससे बैंकों के लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो पर 11-18 फीसदी का असर होगा। फेडरल बैंक का प्रोफार्मा LCR थ्रेशहोल्ड के नीचे फिसल जाएगा। इन नियमों से क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो और खराब होगा। रिटेल डिपॉजिट कंपोजीशन पर जोर दिया जा सकता है।

बाजार: बैंक VS दूसरे सेक्टर

अनुज का कहना कि बाजार की लीडरशिप IT और FMCG के पास है। IT और FMCG इन दोनों में ही साफ मोमेंटम देखा जा रहा है। दोनों सेक्टर में नतीजों के बाद अपग्रेड भी दिखा है। निफ्टी बैंक को कुछ समय के लिए अलग छोड़ दें।


बाजार: ट्रेंड के साथ रहें

अनुज का कहना है कि पिछले तीनों दिन निफ्टी में नीचे से शानदार रिकवरी देखने को मिली है। ज्यादातर दिन निफ्टी दिन के शिखर पर ही बंद हुआ है। बाजार का संदेश साफ है ट्रेंड बरकरार है। जब तक 24,074 बरकरार है तब तक ट्रेंड भी बकरार है। लॉन्ग रहें और 24,074 का SL रखें। निफ्टी का कल का निचला स्तर 20 DEMA भी है। बुल मार्केट में इंडेक्स ज्यादातर 20 DEMA को बचाता है और फिर नया हाई लगाता है। बाजार का फोकस अब बजट से हटेगा। बाजार का फोकस अब फेड की बैठक और नतीजों पर होगा।

RBI ने लिक्विडिटी कवरेज रेशियो पर नया कवरेज रेश्यो ड्राफ्ट नियम जारी किया, बढ़ेगी बैंकों की दिक्कत!

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,200-24,270 (कल का नितला स्तर, 20 DEMA)पर और बड़ा सपोर्ट 24,050-24,100 (बजट दिन का निचला स्तर) पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 24,500-24,600 (इस हफ्ते का हाई) पर और बड़ा रजिस्टेंस 24,750-24,800 (ऑप्शन जोन) पर है। खरीदारी का जोन 24,375-24,425 और पोजीशन जोड़ने का जोन 24,300-24,350 है। लॉन्ग सौदों का SL 24,200 पर रखें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।