Market next week : 200 स्मॉलकैप शेयरों में डबल डिजिट गिरावट, अगले हफ्ते 21800-21700 तक गिर सकता है निफ्टी

Stock market : 28 फरवरी को बीते सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 3.4 प्रतिशत, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 4.4 प्रतिशत और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई तथा 200 शेयरों में 10-23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली

अपडेटेड Mar 01, 2025 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के हृषिकेश येदवे का कहना है कि जब तक निफ्टी 22,500 से नीचे रहेगा,मंदी बनी रहेगी। निफ्टी के लिए 22,000 पर तत्काल सपोर्ट है

Market This Week : 28 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में हाई वैल्यूएशन की चिंता के कारण ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। हालांकि,अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता को लेकर निवेशकों की चिंता और विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली के कारण बेंचमार्क इंडेक्स भी दबाव में रहे। इस सप्ताह के दौरान, बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 3.4 प्रतिशत, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 4.4 प्रतिशत और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई। फरवरी में, बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 10.4 प्रतिशत और 13.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि लार्जकैप इंडेक्स में 6.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

बीते हफ्ते,निफ्टी 50 इंडेक्स 671.2 अंक या 2.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,124.7 पर बंद हुआ और बीएसई सेंसेक्स 2,112.96 अंक या 2.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,198.1 पर बंद हुआ। हालांकि, फरवरी महीने में दोनों इंडेक्स में 5.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। जिनमें निफ्टी आईटी इंडेक्स 8 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 7 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 5.5 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.3 प्रतिशत और निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 5 प्रतिशत गिर कर बंद हुए।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई तथा 200 शेयरों में 10-23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। आर आर केबल, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स, स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स, ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, केईआई इंडस्ट्रीज, टीबीओ टेक, मैगेलैनिक क्लाउड, सूरतवाला बिजनेस ग्रुप, सुंदरम-क्लेटन, त्रिवेणी टर्बाइन, ईपीएल, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, सांघवी मूवर्स, पैरामाउंट कम्युनिकेशंस, एएसके ऑटोमोटिव, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, किटेक्स गारमेंट्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स में 15-23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।


Untitled

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के हृषिकेश येदवे का कहना है कि जब तक निफ्टी 22,500 से नीचे रहेगा,मंदी बनी रहेगी। निफ्टी के लिए 22,000 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 21,850 पर अगला सपोर्ट होगा,जहां 100-वीक सिंपल मूविंग एवरेज (100-WSMA) स्थित है। इसलिए, ट्रे़डरों को सलाह है कि वे उछाल पर बिकवाली की रणनीति अपनाएं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में शुक्रवार को भारी गिरावट दिखी। कंसोलीडेशन टूटने के बाद 400 से अधिक अंकों की गिरावट आई। आरएसआई मंदी में है,लेकिन ओवरसोल्ड ज़ोन में प्रवेश कर गया है। निकट भविष्य में, निफ्टी को 21,800-22,000 के आसपास सोर्ट मिलने की उम्मीद है। 21,800 से ऊपर जाने पर निफ्टी में रिकवरी आ सकती है। जबकि इस स्तर को बनाए रखने में विफलता से एक और तेज गिरावट आ सकती है।

Market mayhem: 28 फरवरी को बाजार में आई भारी बिकवाली के बीच 900 से ज्यादा शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियर कैंडल बनी जो रेंज मूवमेंट के निर्णायक डाउनसाइड ब्रेकआउट का संकेत दे रही है। हम पिछले कुछ सत्रों में खाली पड़े शुरुआती डाउनसाइड गैप भी देख रहे हैं जो मंदी के रनवे गैप के फॉर्मेशन का संकेत दे रहे हैं। ये खाली पड़े डाउन गैप आमतौर पर ट्रेंड के बीच में बनते हैं। इसलिए,अगले सप्ताह और भी कमजोरी आने वाली है।

निफ्टी का रुझान मंदी का है। शॉर्ट टर्म में बाजार में और गिरावट की उम्मीद की जा सकती है। 22400 (20 मंथ EMA) के तत्काल सपोर्ट से नीचे जाने के बाद, निफ्टी अब आने वाले सप्ताह में 21800-21700 के स्तर (मार्च-अप्रैल 24 के स्विंग लो) के अगले निचले सपोर्ट तक गिर सकता है। वहीं, इसके लिए 22300 के आसपास रेजिस्टेंस दिख रहा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Mar 01, 2025 12:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।