Credit Cards

Market next Week : 30 स्मॉलकैप इंडेक्स 10-50% तक भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

Market this weak : जेएम फाइनेंशियल और ब्लिंकएक्स के टेक्निकल एक्सपर्ट तेजस शाह का कहना है कि निफ्टी 25,500-550 के अहम रजिस्टेंस जोन से ऊपर बंद हुआ है और हमें उम्मीद है कि इसमें ऊपर की ओर तेजी जारी रहेगी। निफ्टी अब वर्तमान स्तर से 26,000 के अगले मनोवैज्ञानिक रजिस्टेंस की ओर बढ़ता दिख सकता है

अपडेटेड Sep 21, 2024 पर 1:00 PM
Story continues below Advertisement
Stock market : कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि जब तक बाजार 25500/82700 से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक ब्रेकआउट टेक्सचर जारी रहने की संभावना है

Market news : 20 सितंबर को खत्म हुए उतर-चढ़ाव भरे करोबारी हफ्ते में ब्रॉडर इंडेक्सों ने नया ऑलटाइम हाई हिट किया लेकिन बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा। गौरतलब है कि फेड द्वारा ब्याज दरों में अपेक्षित कटौती के बाद बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। इस हफ्ते ब्रॉडर इंडेक्सों ने नए रिकॉर्ड हाई बनाए। हालांकि, सप्ताहिक आधार पर बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए, जबकि लार्जकैप फीसदी 1.5 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ।

दूसरी ओर, बीएसई सेंसेक्स 1,653.37 अंक या 1.99 फीसदी बढ़कर 84,544.31 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 434.5 अंक या 1.71 फीसदी बढ़कर 25,791 पर बंद हुआ। 20 सितंबर को, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 84,694.46 और 25,849.25 के नए हाई पर पहुंच गए।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4.5 फीसदी की हुई, निफ्टी बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी की वृद्धि हुई। जबकि, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली।


हालांकि, निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 2.6 फीसदी की गिरावट आई और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई।

बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 11,517.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 633.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स भी सपाट बंद हुआ लेकिन 57502.74 के नए सर्वकालिक हाई पर पहुंच गया। नियोजेन केमिकल्स, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, कॉनकॉर्ड बायोटेक, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस पावर, हिमतसिंगका सीड, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, स्टर्लिंग टूल्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स, वक्रांगी, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी में 15-50 फीसदी की तेजी आई।

दूसरी ओर स्पोर्टकिंग इंडिया, केडीडीएल, साधना नाइट्रोकेम, अबंस होल्डिंग्स, रेनेसां ग्लोबल, नेल्को, एम के प्रोटीन्स, विमता लैब्स, राणे होल्डिंग्स, सिंकोम फॉर्मूलेशन, पीटीसी इंडिया, ट्रूकैप फाइनेंस में गिरावट आई।

रूरल खपत से जुड़े सेक्टर्स में अच्छी तेजी संभव, टेलीकॉम सेक्टर में लीडर के रहें साथ - आदित्य सूद

अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स लिमिटेड हृषिकेश येदवे का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स तेजी के साथ खुले। निफ्टी ने दिन की शुरुआत रुझान के साथ की और इसमें जोरदार खरीदारी देखने को मिली। इसके चलते इसने 25,849 का नया ऑलटाइम हाई हिट किया और दिन का कारोबार 25,791 के आसपास बंद किया। वोलैटिलिटी इंडेक्स, इंडिया VIX, 2.24 फीसदी बढ़कर 12.75 पर बंद हुआ, जो बाजार में वोलैटिलिटी में बढ़त दिखाता है।

तकनीकी रूप से, निफ्टी पहले से बने डोजी से ऊपर आ गया है, जो मजबूती का संकेत है। जारी तेजी में निफ्टी को 25,900-26,000 के स्तर की ओर जाता दिख सकता। ऊपर की ओर, 26,000 पर निफ्टी के लिए तत्काल बाधा दिख रही है। नीचे की ओर, 25,500 निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा, उसके बाद 15-डीईएमए पर अगला सपोर्ट होगा, जो 25,300 के स्तर के करीब है। जब तक निफ्टी 25,600 से ऊपर रहता है, ट्रेडर्स के लिए "गिरावट पर खरीदारी " की रणनीति की सलाह होगी।

जेएम फाइनेंशियल और ब्लिंकएक्स के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक तेजस शाह का कहना है कि निफ्टी 25,500-550 के अहम रजिस्टेंस जोन से ऊपर बंद हुआ है और हमें उम्मीद है कि इसमें ऊपर की ओर तेजी जारी रहेगी। निफ्टी अब वर्तमान स्तर से 26,000 के अगले मनोवैज्ञानिक रजिस्टेंस की ओर बढ़ता दिख सकता है। निफ्टी के लिए अब 25,700 और 25,500-550 पर सपोर्ट दिख रहा है। हो सकता है कि अगली तेजी से पहले निफ्टी में हल्का करेक्शन आए। लेकिन इसका ओवरऑल ट्रेंड मजबूत बना हुआ है। कुल मिलाकर अगले कारोबारी सत्र में और अधिक फॉलो-अप मजबूती की उम्मीद की जा सकती है।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि जब तक बाजार 25500/82700 से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक ब्रेकआउट टेक्सचर जारी रहने की संभावना है। ऊपरी स्तर पर बाजार 26000-26200/85000-85500 तक बढ़ सकता है। दूसरी तरफ, 25500/82700 से नीचे फिसलने पर भावना बदल सकती है। इससे नीचे जाने पर ट्रेडर्स ट्रेडिंग लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।