Get App

Market Next week : इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-42% तक की तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market this week : ब्रॉडर इंडेक्सों में बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई। वहीं, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 2:46 PM
Market Next week : इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-42% तक की तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी का डेली चार्ट हैमर पैटर्न के फॉर्मेशन बना रहा है, जिसे आम तौर पर तेजी बुलिश रिवर्सल का संकेत माना जाता है

Market This Week : भारी उठा-पटक के बीच ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। निवेशक 9 जुलाई को अमेरिकी टैरिफ की समयसीमा से पहले सतर्क दिख रहे हैं। अब सभी की निगाहें अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर हैं। साप्ताहिक आधार पर देखें तो ब्रॉडर इंडेक्सों में बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1 फीसकी की बढ़त हुई, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई

बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 626.01 अंक या 0.74 फीसदी गिरकर 83,432.89 पर बंद हुआ और निफ्टी 176.8 अंक या 0.68 फीसदी गिरकर 25,461 पर बंद हुआविदेशी संस्थागत निवेशकों ने दो सप्ताह की खरीदारी का सिलसिला तोड़ते हुए 6,604.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचेदूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 11वें सप्ताह भी खरीदारी जारी रखी और 7,609.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

सेक्टोरल फ्रंट पर मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसगी की गिरावट आई, निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 2.7 फीसदी की बढ़त हुई, निफ्टी हेल्थकेयर, फार्मा, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2-2 फीसदी की बढ़त हुई, निफ्टी आईटी और मीडिया इंडेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें