Share Market Next Week: अगले हफ्ते खत्म हो सकता है बाजार का कंसोलिडेशन, इन 2 शेयरों में बना सकते है मुनाफा

Share Market Next Week: मानस जायसवाल का कहना है कि इस हफ्ते को केवल कंसोलिडेशन की तरह देखना चाहिए, क्योंकि इस हफ्ते ऊपरी स्तर से बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली। 25600 से 25400 तक निफ्टी करेक्ट हुआ और उस करेक्शन में भी 10 डे और 20 डे मूविंग एवरेज के नीचे निफ्टी नहीं गया। वहीं 4 जुलाई को निफ्टी 10 डे मूविंग एवरेज पर रिकवरी देखने को मिली

अपडेटेड Jul 05, 2025 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
मानस जायसवाल का कहना है कि इस हफ्ते को केवल कंसोलिडेशन की तरह देखना चाहिए, क्योंकि इस हफ्ते ऊपरी स्तर से बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली।

Share Market Next Week: बाजार ने आखिरी घंटे में जबरदस्त रिकवरी दिखाते हुए सेंसेक्स 193 पॉइंट बढ़कर 83,433 और निफ्टी 56 पॉइंट उछलकर 25,461 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 240 पॉइंट की तेजी के साथ 57,032 पर पहुंचा। मिडकैप इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ 59,678 पर बंद हुआ। वहीं, तेल-गैस, IT, रियल्टी, फार्मा, PSE और FMCG सेक्टर्स मजबूत रहे, जबकि मेटल और ऑटो शेयर दबाव में रहे। सेंसेक्स के 30 में से 20 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में खरीदारी रही।

ऐसे में अगले हफ्ते बाजार की कैसी चाल रह सकती है इसपर बात करते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का कहना है कि इस हफ्ते को केवल कंसोलिडेशन की तरह देखना चाहिए, क्योंकि इस हफ्ते ऊपरी स्तर से बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली। 25600 से 25400 तक निफ्टी करेक्ट हुआ और उस करेक्शन में भी 10 डे और 20 डे मूविंग एवरेज के नीचे निफ्टी नहीं गया। वहीं 4 जुलाई को निफ्टी 10 डे मूविंग एवरेज पर रिकवरी देखने को मिली। इसी तरह बैंक निफ्टी 10 डे मूविंग एवरेज के ऊपर क्लोज हुआ। ऐसे में मेरा मानना है कि बाजार में यह कंसोलिडेशन का दौर अगले हफ्ते खत्म हो सकता है। जब भी रैली रिज्यूम होगी 25600 के ऊपर निफ्टी निकलेगा तो 25,950 तक के प्राइस देखने को मिल सकते हैं। जिसके चलते बाजार में पॉजिटिव व्यू बना हुआ है।

मानस जायसवाल ने आगे कहा कि जब तक 20 डे मूविंग एवरेज जो कि 25,200 है उसके ऊपर निफ्टी ट्रेड करता रहेगा तब तक जो मेन ट्रेंड है वो बुलिश बना रहेगा।


अगले हफ्ते इन शेयरों पर लगाए दांव

BPCL - 4 जुलाई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अच्छा परफॉर्म किया। ऐसे में मेरा मानना है कि यह सोमवार के कारोबारी सत्र में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में फॉलो अप बाइंग देखने को मिल सकती है। इस सेक्टर में बीपीसीएल का शेयर काफी पसंद आ रहा है। शेयर में एक फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट देखने को मिला है। लिहाजा इसमें 339 के स्टॉपलॉस से खरीदारी करने की राय रहेगी। शेयर 360 रुपये का टारगेट दिखा सकता है।

GLENMARK - शेयर ने हायर टॉप हायर बॉटम्स के साथ 224 के हाईस को ब्रीच किया। जिसके चलते इसमें फॉलो अप बाइंग देखने को मिल सकती है। लिहाजा इसमें 1809 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1900 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

Market Views: शॉर्ट टर्म में बाजार से बढ़िया रिटर्न बनाना मुश्किल, कंपनियों के अर्निंग्स पर बनी रहेगी नजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sujata Yadav

Sujata Yadav

First Published: Jul 05, 2025 10:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।