इस बातचीत में तुषार प्रधान ने कहा कि हर नए साल के पहले जब हम ईयर एंड के माहौल देखते हैं तो हमेशा हमें आगे नया माहौल होने की उम्मीद नजर आती है। अब तक मार्केट में काफी नेगेटिव्स आ चुके हैं। एफआईआई सेलिंग्स चल रही है, रूपी वीक है, ट्रेड सिचुएशन वीक है। अमेरिका से साथ अब तक कोई डील नहीं हुई है। ये सारे नेगेटिव्स फिलहाल मार्केट में प्राइस हो रहे हैं। लेकिन कुछ और बातें हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें आगे जीडीपी और अर्निंग्स में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है। वित्त वर्ष 2027 में अर्निंग्स ग्रोथ डबल डिजिट में होने की संभावना है। यह सारी चीजें अभी फिलहाल डिस्काउंट नहीं हो रही हैं लेकिन जैसे हम दो-तीन महीने और अपने पहले क्वार्टर में चलेंगे तभी धीरे-धीरे ये सारी चीजें डिस्काउंट हो जाएंगी।