Meesho share price : मीशो (MEESHO) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर में 1 हफ्ते में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है। ब्रोकर्स भी शेयर पर बुलिश हैं। Meesho का जलवा बरकरार है। आज भी इस स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। 3 दिन में ये शेयर करीब 31 फीसदी चढ़ा है। लिस्टिंग के बाद यह शेयर 35 फीसदी तक उछला है। अब तक इसने अपने IPO प्राइस से 95 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। कंपनी की मार्केट कैप 98,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
USB ने मीशो पर Buy Call के साथ अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का काहना है कि कंपनी एक एसेट-लाइट, नेगेटिव वर्किंग कैपिटल बिज़नेस मॉडल पर काम करती है। इससे दूसरी इंटरनेट कंपनियों के मुकाबले इसमें पॉजिटिव कैश फ्लो की संभावना ज्यादा नजर आती है। कंपनी के NMV में वित्त वर्ष 2025 -2030 के दौरान 30 फीसदी सालाना की दर से बढ़त देखने को मिल सकती है। कंपनी का कंट्रीब्यूशन मार्जिन और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन FY30 तक NMV का 6.8 फीसदी और 3.2 फीसदी तक पहुंच जाएगा। यह ग्रोथ ATU के 19.9 करोड़ से बढ़कर 51.8 करोड़ होने से हो रही है। कंपनी की ऑर्डर फ्रीक्वेंसी 9.2 गुना से बढ़कर 14.7 गुना हो गई है। लॉजिस्टिक्स में सुधार का फायदा ग्राहकों को मिलने से AOV 274 रुपए से घटकर 233 रुपए हो गया है।
UBS को उम्मीद है कि भारत के टियर 2 और 3 शहरों में कम से मध्यम आय वाले कस्टमर्स पर Meesho का फोकस, कंपनी को ग्रोथ का मौका देगा, क्योंकि इन कस्टमर्स के बीच इसका इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ रहा है।
मीशो का बंपर मार्केट डेब्यू
इस स्टॉक ने 10 दिसंबर को NSE पर 162.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होकर मार्केट में ज़ोरदार एंट्री की थी। यह IPO की कीमत 111 रुपये प्रति शेयर से 46 प्रतिशत से ज़्यादा का प्रीमियम था। इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का 5,421 करोड़ रुपये साइज का IPO 79 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह स्टॉक अभी अपनी लिस्टिंग कीमत से लगभग 32 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।