Market outlook: सेंसेक्स एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऐसे में बाजार की आगे चाल कैसी रह सकती है इस पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत करते हुए Emkay Investment Managers के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फंड मैनेजर सचिन शाह ने कहा कि बाजार इस समय क्लासिक कंसोलिडेशन फेज में नजर आ रहा है। मई में बाजार ने अच्छी रिकवरी दी है। इस हफ्ते मंथली एक्सपायरी भी होगा। बाजार में अच्छा कंसोलिडेशन हो रहा है। अच्छे मॉनसून की उम्मीद और अब तक उम्मीद से बेहतर आए कंपनियों के नतीजे भी बाजार के लिए अच्छे है। बाजार आज भी नेगिटिव रहा लेकिन इसकी ब्रेथ काफी मजबूत बनी हुई। वीकली बेसिस पर देखें तो बाजार की ब्रेथ 3-4 हफ्तों से पॉजिटिव बनी हुई है। ओवरऑल बाजार में काफी मजबूत नजर आ रहा है।