Stock Market : 26 नवंबर को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स हल्के लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी 24,200 से नीचे आ गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 80,004.06 पर और निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,194.50 पर बंद हुआ है। लगभग 2179 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1580 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि, 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे। जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और बजाज ऑटो सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सेक्टोरल मोर्चे पर ऑटो, पावर, फार्मा, ऑयल एंड गैस में 1-1.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एफएमसीजी, आईटी, मेटल में 0.5-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
27 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों ने दिन की शुरुआत मजबूती के साथ की,लेकिन ओवरबॉट स्थिति (पिछले 2 कारोबारी सत्रों में भारी तेजी) के कारण निफ्टी ने सुबह के कारोबार में ही अपनी सारी बढ़त गंवा दी और पूरे दिन सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करता रहा। अंत में ये 27.40 अंकों की गिरावट के साथ 24194.50 पर बंद हुआ। आईटी सेक्टर में आज 1 फीदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई, जबकि दूसरी ओर ऑटो और फार्मा में सबसे अधिक गिरावट आई।
RSI में संभावित हिडेन बियरिश डाइवर्जेंस के साथ निफ्टी 50 ने एक बियरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो तेजी की गति में एक अस्थायी ठहराव का संकेत है। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन अगर इंडेक्स में करेक्शन होता है तो इसे संभावित इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन का राइट शोल्डर माना जाएगा। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट और रजिस्टेंस वही कल वाला ही रहेगा यानी 23,950 (बुलिश गैप)पर सपोर्ट और 24,350 पर रजिस्टेंस।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में रेंज बाउंड रहा। यह 21 ईएमए और 55 ईएमए के बीच घूमता रहा। बाजार में शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। इस समय ट्रेडर्स को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। नीचे की तरफ 23,950-24,000 के आसपास निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट है। जबकि 24,500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी ये रजिस्टेंस तोड़ देता है तो फिर इसमें आगे तेज रैली आ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।