Market outlook : बढ़त के साथ 24950 के करीब बंद हुआ निफ्टी, जानिए क्या 17 जून को भी रहेगी तेजी

Market today : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी लाइफ और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहे। जबकि टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अडानी पोर्ट्स और सन फार्मा निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Market cues:आज लगभग 1898 शेयरों में तेजी आई, 2026 शेयरों में गिरावट आई और 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ

Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 16 जून को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 24,950 पर भी पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 677.55 अंक या 0.84 फीसदी बढ़कर 81,796.15 पर और निफ्टी 227.90 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 24,946.50 पर बंद हुआ। आज लगभग 1898 शेयरों में तेजी आई, 2026 शेयरों में गिरावट आई और 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी लाइफ और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहे। जबकि टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अडानी पोर्ट्स और सन फार्मा निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इनमें आईटी, मेटल, रियल्टी, तेल एवं गैस में 1 फीसदी की बढ़त रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त हुई है।

Oil and gas stocks : ईरान-इजरायल के जंग की टेंशन हुई कम, जेएम फाइनेंशियल से जाने तेल एंड गैस शेयरों की कैसी रह सकती है चाल


आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट सुंदर केवट ने कहा कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण ग्लोबल अनिश्चितता बढ़ने के बावजूद भारतीय बाजार में मजबूती बनी रही। ईरान पर इजरायली हमलों के कारण भू-राजनीतिक स्थिति में तेजी से बदलाव आया है जिससे तेल सप्लाई और रीजनल स्थिरता में संभावित बाधा की आशंका बढ़ गई है। इससे ग्लोबल निवेशक चिंतित हैं।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेडजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि शेयर बाजारों में कोई घबराहट नहीं है। बाजारों पर कोई बड़ा असर तभी पड़ेगा जब ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर देगा, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल आएगा। अब ऐसा होने की संभावना कम ही दिखती है।

उन्होंने आगे कहा कि रिटेल निवेशकों की खरीदारी और म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रहने से हमारे मार्केट का वैल्यूएशन लंबे समय तक हाई रह सकता है। ऐसे में बाजार में सतर्कता की भावना देखने को मिल सकती है। ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशक किसी करेक्शन का उपयोग फाइनेंशियल सेक्टर के अच्छे भाव पर मिलने वाले क्वालिटी शेयरों में खरीदारी के लिए कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक पर अपना बुलिश नजरिया दोहराया है, जिससे इस शेयर में एक फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इसके अलावा, बैंक की एक प्रमुख सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ की रिपोर्ट ने भी स्टॉक में जोश भर दिया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 16, 2025 4:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।