Get App

Market outlook : सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 19 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock market today : सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे मजबूत होकर 90.24 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:06 PM
Market outlook : सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 19 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Nifty trend : अभी मार्केट में इस बात को लेकर चिंता है कि क्या जापानी सेंट्रल बैंक आज हॉकिश मैसेज के साथ रेट बढ़ाएगा। अगर ऐसा होता है,तो इससे 'येन कैरी ट्रेड' में उलटफेर हो सकता है

Market trend : सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निफ्टी, निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल मार्केट और IT शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी और मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। एनर्जी, ऑटो और PSE शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स 78 प्वाइंट गिरकर 84,482 पर बंद हुआ। निफ्टी बिना बदलाव के 25,816 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 14 प्वाइंट गिरकर 58,913 पर बंद हुआ। मिडकैप 203 प्वाइंट चढ़कर 59,592 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे मजबूत होकर 90.24 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स की राय है कि निफ्टी हफ्ते के पीक से एक फीसदी से ज़्यादा गिर गया है और पिछले शुक्रवार के निचले स्तर पर वापस आ गया है। इससे 25,980 की तरफ संभावित रिकवरी की गुंजाइश बनती है। हालांकि,अगर यह 25,850 से ऊपर टिक नहीं पाता है तो इंडेक्स 25,650-25,300 या 25,130 के लेवल तक गिर सकता है। इससे शॉर्ट-टर्म डाउनट्रेंड को भी मजबूती मिल सकती है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार का कहना है कि U.S. मार्केट में AI ट्रेड के कमजोर होने का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। यह ट्रेंड 2026 की शुरुआत में भी जारी रहने की संभावना है। इससे भारत जैसे नॉन-AI मार्केट को फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें