Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद, जानिए 01 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock markets : कैलेंडर वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार ने राहत की सांस ली और मामूली कटौती के साथ बंद हुए। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंत में 21,731.40 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच, सेक्टोरल मोर्चे पर मिलेजुले रुझान ने कारोबारियों को व्यस्त रखा। आज ऑटो और एफएमसीजी में बढ़त रही, जबकि एनर्जी, आईटी और बैंकिंग में कुछ मुनाफावसूली देखी गई

अपडेटेड Dec 29, 2023 पर 8:13 PM
Story continues below Advertisement
Market news: 2023 में बाजार लगातार 8वें साल बढ़त पर बंद हुआ है। 2023 में निफ्टी ने 20 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस अवधि में निफ्टी 50 के 48 शेयरों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है

Stock markets : साल के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार आजा दायरे में रहा। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही है। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। ऑटो , FMCG, रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, एनर्जी, PSU, PSE, IT शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में अंत में, सेंसेक्स 170.12 अंक या 0.23 फीसदी गिरकर 72,240.26 पर और निफ्टी 47.30 अंक या 0.22 फीसदी टूटकर 21,731.40 पर बंद हुआ। मिडकैप 366 अंक चढ़कर 46,182 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1,758 शेयरों में तेजी आई, 1,533 शेयरों में गिरावट आई और 54 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

2023 में बाजार लगातार 8वें साल बढ़त पर बंद हुआ है। 2023 में निफ्टी ने 20 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस अवधि में निफ्टी 50 के 48 शेयरों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। निफ्टी के 6 शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। टाटा मोटर्स ने तो 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

01 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कैलेंडर वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार ने राहत की सांस ली और मामूली कटौती के साथ बंद हुए। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंत में 21,731.40 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच, सेक्टोरल मोर्चे पर मिलेजुले रुझान ने कारोबारियों को व्यस्त रखा। आज ऑटो और एफएमसीजी में बढ़त रही, जबकि एनर्जी, आईटी और बैंकिंग में कुछ मुनाफावसूली देखी गई। इसके अलावा, छोटे-मझोले शेयरों के उछाल ने दबाव को कम कर दिया।


अब हमें इंडेक्स में और कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। हालिया उछाल के बाद यह कंसोलीडेशन बाजार के लिए हेल्दी होगा। उम्मीद है कि कंसोलीडेशन के दौरान किसी गिरावट की स्थिति में निफ्टी 21,300-21,500 जोन में टिका रहेगी। इस दौरान इसमें 22,150 रुपए का पोजीशनल टारगेट देखने को मिल सकता है। इस समय निवेशकों के चुनिंदा शेयरों खास कर इंडेक्स दिग्गजों पर ही फोकस करने की सलाह होगी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी 21650-21750 के दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ साइडवेज रहा। डेली चार्ट पर इसने एक डोजी पैटर्न बनाया है जो बाजार में अनिश्चितता का संकेत है। 21750 से ऊपर के निर्णायक ब्रेकआउट या 21650 से नीचे के ब्रेकडाउन से ही बाजार की दिशा साफ होगी। अगर निफ्टी 21650 से नीचे आता है, तो फिर इसमें 21500 तक की गिरावट मुमकिन है। इसके विपरीत, अगर यह 21750 के ऊपर जाने में कामयाब होता है तो फिर इसमें 22000 का टारगेट हासिल हो सकता है।

एसएएस ऑनलाइन के संस्थापक और सीईओ श्रेय जैन का कहना है कि बाजार का आगे का आउटलुक अच्छा है। भारत के फंडामेंटल्स ( (मैक्रोज़) काफी मजबूत हैं। ऐसे में निवेशकों को बेचने के बजाय खरीदने का विकल्प अपनाना चाहिए और बाजार में हर गिरावट का फायदा अच्छे शेयरों में खरीदारी के लिए करना चाहिए। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे अपने स्टॉप-लॉस पर बारीकी से नजर रखें और जरूरत के मुताबित उसको ट्रेल करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 29, 2023 4:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।