Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 29 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market trend : निफ्टी को 24,450 और 24,000 के आसपास सपोर्ट मिल सकता है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इंडेक्स में कुछ गिरावट देखी जा सकती है। वहीं, अगर यह 24,922 के स्तर को पार करता है तो इसमें उछाल की संभावना है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
Market cues : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में 1,979.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। एफआईआई की लगातार बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव बढ़ गया है

Stock markets : 28 जुलाई को भारतीय इक्विटी इंडेक्स नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए है तथा निफ्टी 24,700 के आसपास बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में, सेंसेक्स 572.07 अंक या 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 80,891.02 पर और निफ्टी 156.10 अंक या 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 24,680.90 पर बंद हुआ। लगभग 1206 शेयरों में तेजी और 2767 शेयरों में गिरावट रही। जबिक, 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल और एसबीआई लाइफ निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक आज सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। फार्मा को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट आई, मीडिया इंडेक्स में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई, केपिटल गुड्स, मेटल, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक और निजी बैंक इंडेक्सों में 1-1.5 फीसदी की गिरावट आई।

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी दिखाने वाला इंडेक्स इंडिया VIX, लगभग 7 फीसदी बढ़कर 12.07 पर पहुंच गया, जो ट्रेडरों में बढ़ती घबराहट को दर्शाता है। VIX में उछाल आमतौर पर बाजार में बढ़ते डर का संकेत होता है और इससे बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी को 24,450 और 24,000 के आसपास सपोर्ट मिल सकता है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इंडेक्स में कुछ गिरावट देखी जा सकती है। वहीं, अगर यह 24,922 के स्तर को पार करता है तो इसमें उछाल की संभावना है, जिससे शॉर्ट-कवरिंग हो सकती है। ऐसी स्थिति में, निफ्टी 25,324 तक पहुंच सकता है, हालांकि 25,000 के स्तर के पास रेजिस्टेंस बना हुआ है।


Real estate stocks : रियल एस्टेट शेयरों में लगातार गिरावट जारी, 5 दिनों में करीब 9% टूटा रियल्टी इंडेक्स

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में 1,979.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। एफआईआई की लगातार बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव बढ़ गया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि पिछले हफ्ते कैश मार्केट में एफआईआई की 13,552 करोड़ रुपये की बिकवाली ने बाजार में कमजोरी को और बढ़ा दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।