Stock market : सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में शॉर्टकवरिंग देखने को मिली है। आखिरी घंटे में बाजार शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप नीचे से सुधरकर बंद हुए हैं। रियल्टी, PSE और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी दिखी है। IT और तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। फार्मा, ऑटो और FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला है। निफ्टी 61 अंक चढ़कर 25,523 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 83,713 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 307 अंक चढ़कर 57,256 पर बंद हुआ है। मिडकैप 100 प्वाइंट चढ़कर 59,415 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 15 पैसे मजबूत होकर 85.70 के स्तर पर बंद हुआ है।
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक सुंदर केवट का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 14 देशों पर 25-40 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा से उत्पन्न ग्लोबल अनिश्चितताओं के बावजूद, भारतीय इक्विटी बाजार सपाट खुले और पूरे कारोबारी सत्र में बड़े पैमाने पर साइडवेज कारोबार देखने को मला। निफ्टी 25,427 पर खुला। इसने 25,495 के इंट्राडे हाई और 25,424 के निचले स्तर को छुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो रियल्टी, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से जुड़ें शेयरों में मजबूती रही। जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और ऑटोमोबाइल सेक्टर में खराब प्रदर्शन देखने को मिला।
डेरिवेटिव सेगमेंट में, टाइटन, बीएसई, 360वन, एंजेल वन और डिविस लैब जैसे स्टॉक में भारी ओपन इंटरेस्ट बिल्डअप देखने को मिला है। वीकली एक्सपायरी के लिए, कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 25,500 स्ट्राइक पर है, जबकि पुट साइड में 25,500 और 25,400 पर बड़ी पोजीशन देखने को मिली है। ये बूाजार के सीमित रेंज में रहने का संकेत है। पुट-कॉल रेसियो (PCR)) 0.78 पर बना हुआ है। इससे निकट अवधि में थोड़ी मंदी आने का संकेत मिल रहा है।
चॉइस ब्रोकिंग के तकनीकी विश्लेषक मंदार भोजने ने कहा कि बढ़ी हुई वोलैटिलिटी और मिलेजुले बाजार संकेतों के मौजूदा माहौल में, ट्रेडरों को सलाह दी जाती है कि वे विशेष रूप से लीवरेज का इस्तेमाल करते समय सावधानी से "गिरावट पर खरीदारी" का नजरिया अपनाएं। तेजी के दौरान थोड़ा मुनाफा बुक करने और जोखिम मैनेज करने के लिए सख्त ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के 25,600 अंक से ऊपर बने रहने पर ही नए लॉन्ग पोजीशन के बारे में सोचा जाना चाहिए। हालांकि व्यापक बाजार में सतर्कतापूर्वक तेजी का रुख बना हुआ है, लेकिन अहम तकनीकी स्तरों और ग्लोबल इवेंट्स पर कड़ी नजर रखना जरूरी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।