Credit Cards

Market Outlook: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 15 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock Market : पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण, भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुले और दिन चढ़ने के साथ ही निफ्टी ने आईटी, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में 25150 को पार कर लिया। विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक निफ्टी पर सबसे अधिक बढ़ने वाले रहे

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी आज गैप अप खुला और पूरे दिन सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करता दिखा। अंत में 164 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने तीन दिन के कंसोलीडेशन के बाद 25500 की ओर अपनी बढ़त फिर से शुरू कर दी है

कुछ दिनों के रेंजबाउंड कारोबार के बाद 14 अक्टूबर को तेजड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर कब्ज़ा कर लिया और मेटल और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच, इंट्राडे में निफ्टी 25,150 के पार चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 591.69 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 81,973.05 पर बंद हुआ। वही, निफ्टी 163.70 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 25,128 पर बंद हुआ। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण, भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुले और दिन चढ़ने के साथ ही निफ्टी ने आईटी, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में 25150 को पार कर लिया। विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक निफ्टी पर सबसे अधिक बढ़ने वाले रहे, जबकि ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और अदानी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

15 अक्टूबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है सुबह के कारोबार में शुरुआती तेजी के बाद, निफ्टी पूरे दिन सीमित दायरे में रहा। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 163.70 अंकों की बढ़त के साथ 25,127.95 पर बंद हुआ। मीडिया और मेटल को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में रहा। उसके बाद आईटी और बैंक निफ्टी दूसरे सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में रहे। मिड और स्मॉलकैप भी तेजी देखने को मिली। लेकिन इन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन किया।


आज डेली चार्ट पर एक बुलिश मारुबोज़ू ओपन कैंडलस्टिक पैटर्न बना और इसने अपने कंजेशन ज़ोन और 50DMA की बाधा को पार कर लिया है। हालांकि, निचले टाइम फ्रेम यानी ऑवरली चार्ट में, 25,200 से ऊपर जाने पर ही निफ्टी में नई तेजी की पुष्टि होगी। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेगा और दूसरी ओर, 25,160-25,200 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

Daily Voice: कार्नेलियन के विकास खेमानी को IT शेयरों में नजर आ रहा दम, वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू में सुधार की उम्मीद

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज गैप अप खुला और पूरे दिन सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करता दिखा। अंत में 164 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने तीन दिन के कंसोलीडेशन के बाद 25500 की ओर अपनी बढ़त फिर से शुरू कर दी है।ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर है जो एक खरीदारी आने संकेत है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 25234 - 25360 की ओर तेजी जारी रहेगी। नीचे की तरफ 24920 की ओर सपोर्ट है।

बैंक निफ्टी भी तीन दिन के समेकन से बाहर निकल गया है और अब 52500 की ओर बढ़ रहा है जो इसके 20-डे औसत के साथ मेल खाता है। इसका सपोर्ट बेस 51400 - 51500 की ओर बढ़ रहा है।

 

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।