Credit Cards

Daily Voice: कार्नेलियन के विकास खेमानी को IT शेयरों में नजर आ रहा दम, वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू में सुधार की उम्मीद

Stock market : विकास खेमानी ने कहा कि यह सेक्टर सबसे बेहतर सेक्टरों में से एक है, क्योंकि बीएफएसआई कंपनियों का आईटी खर्च बढ़ रहा है। साथ ही टियर 1 कंपनियां मजबूत ग्रोथ दर्ज कर रही हैं। विकास खेमानी कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एंड एडवाइजर्स के संस्थापक हैं

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
विकास ने कहा कि वे मध्यम से दीर्घावधि में भारत की स्ट्रक्चरल ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव हैं। बाजार में खरीदारी के अवसर हैं, लेकिन जल्दबाजी की कोई ज़रूरत नहीं है

कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एंड एडवाइजर्स के संस्थापक विकास खेमानी ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि वे आईटी क्षेत्र पर बहुत ज्यादा बुलिश हैं, क्योंकि यह अमेरिकी ब्याज दर चक्र से लाभ उठाने वाले सबसे बेहतर सेक्टरों में से एक है। बीएफएसआई कंपनियों का आईटी खर्च बढ़ रहा है। साथ ही टियर 1 कंपनियां मजबूत ग्रोथ दर्ज कर रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में आईटी सेक्टर के रेवेन्यू में सुधार होगा।

इसके अलावा खेमानी, जिनके पास कैपिटल मार्केट का 27 सालों से ज्यादा का अनुभव है, का मानना ​​है कि अगले तीन-चार सालों के लिए रक्षा और रेलवे सेक्टर में अब बहुत संभावना नहीं बची है। इनके बजाय विकास को बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा और आईटी में बेहतर रिस्क-रिवॉर्ड के अवसर दिख रहे हैं।

विकास ने इस बातचीत में कहा कि जो लोग कहते हैं कि बाजार महंगे हैं, वे अक्सर भारत को "रिवर्सन टू मीन" की सोच के साथ देखते हैं। उनको लगता है कि पिछले पैटर्न ही दोहराए जाएंगे। लेकिन भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है, और ऐसे समय में रिवर्सन टू मीन (औसत पर वापसी) लागू नहीं होती है। भारत बड़े बदलाव से गुजर रहा है। ऐसे में हमारे बाजार सस्ते नहीं हैं, तो वे महंगे भी नहीं हैं।


उन्होंने आगे कहा कि अर्निंग ग्रोथ मजबूत है और ढ़ाचागत सुधार हो रहा है। चीनी मौद्रिक नीति में हाल के बदलावों ने चीन की ओर विदेशी पैसे के प्रवाह को बढ़ाया है। भू-राजनीतिक तनावों के बढ़ने के साथ-साथ इस फैक्टर ने भी बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ाई है। हालांकि, अब बाजार में एक हेल्दी टाइम करेक्शन की उम्मीद है। भारत से हो रही शॉर्ट टर्म विदेशी निकासी को लेकर परेशान होने को जरूरत नहीं है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

विकास ने आगे कहा कि वे मध्यम से दीर्घावधि में भारत की स्ट्रक्चरल ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव हैं। बाजार में खरीदारी के अवसर हैं, लेकिन जल्दबाजी की कोई ज़रूरत नहीं है। मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंशियल और खपत वाले शेयर आकर्षक लग रहे हैं और इनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

विकास की राय है कि सितंबर तिमाही में जून तिमाही की तुलना में अर्निंग्स में कुछ सुस्ती देखने को मिल सकती है। आईटी और फार्मा जैसे सेक्टरों की आय में सुधार देखने को मिल सकता है। हमें अर्निंग ग्रोथ के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। हमें कंपनी विशेष पर फोकस करना चाहिए।

विकास ने बताया कि वे निजी और पीएसयू दोनों बैंकों पर बहुत बुलिश हैं। मजबूत देनदारी फ्रैंचाइज़ और मजबूत तकनीक वाले चुनिंदा निजी बैंक और एनबीएफसी उनके टॉप पिक बने हुए हैं।

आरबीआई पॉलिसी पर बात करते हुए विकास ने कहा कि मौद्रिक नीति के प्रबंधन में आरबीआई ने शानदार काम किया है। विकास को लगता है कि हाल ही में की गई टिप्पणियों ने ब्याज दरों में मामूली कटौती के लिए रास्ता खुला छोड़ दिया गया है। उनके मुताबिक ब्याज दरों में कटौती की 50 फीसदी संभावना है। इस समय ब्याज दरों में कटौती से ज़्यादा बैंक डिपॉजिट में बढ़त की ज़रूरत है।

 

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।