Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market news: बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 11 अक्टूबर को गिरकर 0.84 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.5 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। वोलेटिलिटी में शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिल और इंडिया VIX सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया
Stock Marke : आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.45 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 0.39 फीसदी चढ़कर 22,991.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
Stock market: बाजार आज बढ़त के साथ खुला है। निफ्टी 25,000 के ऊपर और सेंसेक्स 250 अंक ऊपर खुला है। फिलहाल निफ्टी 76.25 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 25000 के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं, सेंसेक्स 270 अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 81,650 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो एक और सीमित दायरे वाले सत्र में 11 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी सूचकांक निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 24,950 के आसपास कम होकर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 230.05 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,381.36 पर और निफ्टी 34.20 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,964.30 पर बंद हुआ था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
RIL Q2 Preview
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। आज कंपनी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का भी एलान कर सकती है। तिमाही आधार पर ओवरऑल प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है। O2C और रिटेल कारोबार में कुछ सुस्ती सभंव, लेकिन जियो को टैरिफ बढ़ने का फायदा मिलने की उम्मीद है।
चीन में राहत पैकेज को लेकर निराशा
ASHISH मेटल शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है। चीन में राहत पैकेज को लेकर निराशा है। कोई बड़ा और ठोस एलान नहीं हुआ है। चीन के वित्त मंत्री के कहा है कि प्रॉपर्टी सेक्टर को जल्द और बूस्ट देंगे।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के नतीजों से निराशा
ANUJ एवेन्यू सुपरमार्ट्स के नतीजे निराश करने वाले रहे हैं। दूसरी तिमाही में 17 फीसदी अनुमान के मुकाबले मुनाफा करीब 6 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन में भी दबाव रहा है। रेवेन्यू ग्रोथ 9.1 फीसदी से घटकर 5.5 फीसदी पर रही है। मैनेजमेंट ने ऑनलाइन ग्रॉसरी फॉर्मेट पर असर पड़ने की बात कही है।
HCL टेक के दूसरी तिमाही के नतीजे आज
आज HCL टेक के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। डॉलर रेवेन्यू करीब 1.25 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। फाइनेंशियल को छोड़ सभी वर्टिकल में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। इधर बोनस शेयर को लेकर विप्रो की 17 अक्टूबर को बोर्ड बैठक होने वाली है।
22 महीने के निचले स्तर पर अगस्त IIP, सितंबर CPI और WPI के आंकड़े आज
अगस्त में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ रफ्तार सुस्त रही है। अगस्त में IIP ग्रोथ 22 महीने के निचले स्तर पर रही है। ये जुलाई के 4.7 फीसदी से घटकर माइनस 0.1 फीसदी पर रही है। कैपिटल गुड्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही है। आज सितंबर रिटेल और थोक महंगाई के आंकड़े पर नजर रहेगी।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 11 अक्टूबर को गिरकर 0.84 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.5 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
इंडिया विक्स
वोलेटिलिटी में शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिल और इंडिया VIX सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया, जिससे बुल्स को अपट्रेंड को आगे बढ़ाने में मदद मिली। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX अपने वीकली हाई से नीचे रहा और शुक्रवार को 13.22 पर बंद हुआ जो गुरुवार के 13.50 के स्तर से 2.04 फीसदी कम था।
एफएंडओ बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
एफएंडओ सेगमेंट के अंतर्गत बैन में आने वाले शेयरो में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर जाते हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए जुड़े स्टॉक: शून्य
एफएंडओ प्रतिबंध में बरकरार रखे गए स्टॉक: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, सेल
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: बंधन बैंक, बिरलासॉफ्ट, टाटा केमिकल्स
अमेरिकी बाजार
ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। गिफ्ट निफ्टी में तेजी है। एशिया में कोस्पी मजबूत है लेकिन आज निक्केई बंद है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी रही। डाओ और S&P 500 इंडेक्स नए शिखर पर दिखे। लगातार 5वें हफ्ते अमेरिकी बाजार में तेजी रही। पहली बार S&P500 इंडेक्स 5800 के ऊपर बंद हुआ था। वहीं नैस्डेक रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 2 फीसदी दूर रह गया। S&P500 इंडेक्स के लिए यूबीएस ग्लोबल ने दिसंतबर 2024 के लिए 5900 का टारेगट दिया है। जबकि जून 2025 में S&P500 इंडेक्स में 6200 के लेवल पर पहुंच सकता है।
एशियाई बाजार मिलेजुले
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.45 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 0.39 फीसदी चढ़कर 22,991.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 21,203.02 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 3,271.06 के स्तर पर दिख रहा है।
लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल में दबाव देखने को मिला है। ब्रेंट का भाव 79 डॉलर के नीचे फिसल गया है। जबकि WTI में भी 75 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। चीन में मांग को लेकर बाजार में अनिश्चितता है। इजरायल-ईरान के तनाव पर बाजार की नजर है। IDF ने कहा कि हिजबुल्लाह ने ड्रोन से हमला किया। ड्रोन हमले में 4 सैनिकों की मौत हुआ है और 67 घायल हुए हैं।