Market Outlook:बाजार में बढ़ सकता है उतार-चढ़ाव, डिफेंस शेयरों के वैल्यूएशन थोड़े ठंडे, करेक्शन में मिलेगा खरीद का मौका- दीपक शेनॉय

दीपक शेनॉय का कहना है कि निफ्टी में करीब 10-12 फीसदी की गिरावट आई है। बाजार के करेक्शन में अच्छे शेयरों में खरीदारी करने की सलाह होगी। बता दें कि दीपक शेनॉय रिलेटिव स्ट्रेंथ पर खास फोकस करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस शेयरों के वैल्यूएशन थोड़े ठंडे पड़े है। बाजार में अभी और वौलेटिलिटी देखने को मिलेगी

अपडेटेड Jan 18, 2025 पर 12:48 PM
Story continues below Advertisement
लॉर्ज प्राइवेट बैंकों के वैल्यूएशन काफी अच्छे हो गए है। फिलहाल एक्सिस बैंक में किसी तरह की कोई रणनीति बनाने की सलाह नहीं है।

बाजार के आगे के आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए Capitalmind के फाउंडर & CEO दीपक शेनॉय   का कहना है कि निफ्टी में करीब 10-12 फीसदी की गिरावट आई है। बाजार के करेक्शन में अच्छे शेयरों में खरीदारी करने की सलाह होगी। बता दें कि दीपक शेनॉय रिलेटिव स्ट्रेंथ पर खास फोकस करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस शेयरों के वैल्यूएशन थोड़े ठंडे पड़े है। बाजार में अभी और वौलेटिलिटी देखने को मिलेगी। लिहाजा इस बाजार में लंबी अवधि का नजरिया रख निवेश करें। आगे बाजार अच्छे रिटर्न देता नजर आएगा।

आरबीआई रेगुलेशन की वजह से NPA की पहचान के नियमों में बदलाव का असर एक्सिस बैंक पर देखने को मिलेगा। हालांकि लॉर्ज प्राइवेट बैंकों के वैल्यूएशन काफी अच्छे हो गए है। फिलहाल एक्सिस बैंक में किसी तरह की कोई रणनीति बनाने की सलाह नहीं है। एलआईसी में हमारी पोजिशन है। एलआई की पार्टिसिपेट पॉलिसी के प्रॉफिट में भी इजाफा हो रहा है।

इस बातचीत में दीपक शेनॉय ने आगे कहा कि ट्रंप की नीतियां साफ होने के बाद एफआईआई का असर संभव है। हालांकि एफआईआई की बिकवाली के बाद डीआईआई की खरीदारी बाजार के लिए अच्छी है। डॉलर का दबाव इसलिए भी है कि आरबीआई ने अपना स्टेड बदल दिया है। पहले आरबीआई कहती थी है हम इसे स्टेबल रखेंगे लेकिन अब स्टेबिलिटी से दूर निकल गए है।


कल्याण ज्वेलर्स में अभी वेट एंड वॉच मोड़ में रहना चाहिए। इस स्टॉक में कई तरह की अफवाहें है। हालांकि कंपनी ने अपनी सफाई दी है। लेकिन नतीजों के बाद कंपनी के कॉनकॉल में ही साफ होगा कि स्थिति क्या और कैसी है।

रेलवे सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे में हमने हमारी पोजिशन हल्की की है क्योंकि स्टॉक काफी चल चुके थे। रेलवे सेक्टर को लेकर अगर बजट में कुछ बेहतर ऐलान होते है तो इस सेक्टर में हम कुछ और पोजिशन बनाना चाहेंगे। हालांकि कैपिटल गुड्स में सरकार द्वारा किए जाने वाला खर्च चुनावों के बाद से सही जिस तरह से होना चाहिए था वह अभी हुआ नहीं है। कैपिटल गुड्स में काफी मौके है। इस सेक्टर में काफी ग्रोथ है।

Banking Sector: एक्सिस बैंक के नतीजों से निराश बाजार, क्या दूसरे बैंकों के नतीजे भी होंगे कमजोर, एक्सपर्ट्स से जानें अब क्या हो निवेश रणनीति

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।