सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी ने कल हासिल किया तेजी का दूसरा टार्गेट 23,800 पर है। 23,500 और 23,800 के बाद अब अगला टार्गेट 24,000 होगा । इस रैली में फाइनल टार्गेट 24,500 पर रहेगा । RBI रेट कट इसमें एक assumption ले के चल रहे हैं। कल RBI पॉलिसी के बाद मुनाफावसूली का मौका मिल सकता है। अच्छी बात यह है कि पॉलिसी बाजार के दौरान आती है। SL लगा के रखिए ताकि निराशा में नुकसान न हो। अब इस ट्रेड से SL ही आपको बाहर निकालेगा। अपना SL अब बढ़ाकर 23,550 पर लेकर आएं।
अनुज सिंघल ने कहा कि दिल्ली एग्जिट पोल्स में 11 में से 9 में BJP की जीत होगी। बस एक दिक्कत, इनमें से किसी भी एग्जिट पोल करने वाले को मैंने पहले नहीं देखा। आज थोड़े विश्वसनीयता वाले एग्जिट पोल्स आएंगे । बाजारों ने अब एग्जिट पोल्स को महत्व देना कम कर दिया है, लेकिन अगर वाकई में BJP ने जीता दिल्ली का दिल तो बड़ा पॉजिटिव होगा। इस देश में फ्रीबीज की शुरुआत AAP की दिल्ली सरकार ने की थी। अगर फ्रीबी पॉलिटिक्स को झटका लगे तो यह बाजार के लिए पॉजिटिव है। लेकिन निफ्टी की वीकली एक्सपायरी आज का सबसे बड़ा संकेत रहेगा ।
क्या FIIs की खरीदारी सिर्फ 1 दिन की थी?
1 दिन की खरीदारी के बाद कल फिर FIIs की बिकवाली देखी गई। देखिए, FIIs की बिकवाली की एक ही वजह है । भारत ने FIIs को बड़ा रिटर्न देना बंद कर दिया है। पिछले 20 साल में US और भारतीय बाजारों का डॉलर रिटर्न बराबर है। अब इसमें आप STT और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स जोड़ दीजिए। कोई भी FIIs इमर्जिंग मार्केट में तब ही आएंगे जब बहुत बड़ा आउटपरफॉर्मेंस हो। अगर 10% सालाना ही कमाना है तो अमेरिकी बाजार क्या बुरे हैं? FIIs को चाहिए एक ऐसी बुल मार्केट जहां 20% का सालाना रिटर्न मिले। FIIs की भारी बिकवाली और रिटेल की एक तरफा खरीदारी रही है। इसलिए लार्जकैप में अब वैल्यू है और मिडकैप महंगे हैं।
अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी 7 दिन बाद दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ। आज जरूरी है निफ्टी कल का निचला स्तर ना तोड़े। अगर कल का हाई 23,807 पार हुआ तो बड़ी तेजी होगी। पहला सपोर्ट जोन 23,650-23,700 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट जोन 23,550-23,600 पर है। 23,650 तक हर गिरावट में खरीदारी करें और इसके लिए 23,550 का स्टॉपलॉस लगाए। पहला रजिस्टेंस 23,800-23,850 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,950-24,000 पर है। स्विंग ट्रेडर्स 24,000 पर कुछ मुनाफावसूली करें। जो ट्रेडर पॉलिसी का रिस्क नहीं ले सकते वो मुनाफावसूली कर सकते हैं।
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर रहा। इस महीने निफ्टी 0.8% बैंक निफ्टी 1.5% चढ़ा है। पहला सपोर्ट 50,200-50,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 49,900-50,100 पर है। पहला रजिस्टेंस 50,500-50,600 पर है । बड़ा रजिस्टेंस 50,800-51,000 पर है। लॉन्ग रहें और SL को बढ़ाकर 50,000 पर लाएं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।