मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट, लेकिन इन 4 स्टॉक्स में ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स होंगे मालामाल

Asian Paints के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2933 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी करनी चाहिए। Asian Paints के शेयर में 2875 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 2971 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Oct 31, 2024 पर 6:39 PM
Story continues below Advertisement
CDSL पर मिडकैप सेगमेंट से JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने 1537 के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी गिर कर बंद हुआ। एनएसई पर आज 1582 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि 895 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी मेटल, एफएमसीजी, आईटी और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में गिरावट नजर आई। दूसरी तरफ निफ्टी सीपीएसई, निफ्टी फार्मा, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में बढ़त नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने यूपीएल, एशियन पेंट्स, ल्यूपिन और सीडीएसएल के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः UPL

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि यूपीएल के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 580 के स्ट्राइक वाली कॉल 11 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 15/21/25 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Asian Paints Future


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एशियन पेंट्स के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 2875 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 2971 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 2933 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

15 रुपये चढ़ सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने आज इन दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का चार्ट का चमत्कार शेयरः Lupin

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में ल्यूपिन पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2180 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2158 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2230 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः CDSL

JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज सीडीएसेल के स्टॉक में 1537 के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1750 से 1800 रुपये तक अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1480 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।