Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि गिफ्ट निफ्टी बता रहा है कि हम जनवरी के निचले स्तर के नीचे खुलेंगे।निफ्टी का जनवरी का निचला स्तर 22,976 पर है जबकि बैंक निफ्टी का निचला स्तर 48,074 पर है। निफ्टी इस महीने लगभग 2.3% गिरा है। लेकिन यह आंकड़ा कुछ बताने की जगह बहुत कुछ छुपा रहा है।
Midcap इंडेक्स ने इस महीने 7 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं रियल्टी एस्टेट में 19 फीसदी, Momentum इंडेक्स 11 फीसदी और आईपीओ इंडेक्स में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
ज्यादातर रिटेल पोर्टफोलियो इन्हीं 5 जगहों में से है। इसका मतलब समझें- 1 महीने में 1 साल की रैली स्वाहा हुआ। कई पोर्टफोलियो अब लॉस में आ चुके होंगे। जो कह रहे थे कि हमें FIIs की जरूरत नहीं है, अब वो अपील कर रहे हैं । 23,000 से 22,000 अगर निफ्टी गया तो काफी दर्दनाक होगा। लेकिन निफ्टी ETF अब टुकड़ों में लेने का समय आ गया है। ट्रेडर का तो हर रैली को बेचकर ही पैसा बन रहा है ।
इस हफ्ते बाजार में बड़े इवेंट्स की झड़ी लगी है। ग्लोबल और लोकल, दोनों बड़े इवेंट्स लाइन अप हैं। नतीजों के मामले में ये बड़ा हफ्ता है । अनुज सिंघल ने आगे कहा कि इस हफ्ते निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी होनी है। गुरुवार सुबह हम US फेड के फैसले पर रिएक्ट करेंगे। इतना काफी नहीं था तो शनिवार को बजट है और लाइव मार्केट भी। अगर volatility नहीं झेल सकते तो इस हफ्ते OTT देखिए। ये बाजार कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है!
निफ्टी: कहां तक जा सकते हैं?
अनुज सिंघल ने कहा कि 22,000 से शुरू हुई यह रैली वापस 22,000 जाने को तैयार है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या 22,000 पर भी निफ्टी रुकेगा? अगर बजट में कुछ बड़ा पॉजिटिव नहीं होगा, तो और गिर सकते हैं। 20% की अगर करेक्शन हुई तो निफ्टी 21,000 तक जा सकता है! 20% करेक्शन किसी भी बुल मार्केट में कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन 20% की इंडेक्स करेक्शन में पोर्टफोलियो 40-50% गिर जाते हैं। निफ्टी हो या इंसान, जाना तो आखिर में ऊपर ही है। लेकिन ऊपर जाने से पहले कितना गिरेंगे, यह कोई नहीं जानता । यह वाली करेक्शन सिर्फ प्राइस की नहीं, टाइम वाली भी है। समय के हिसाब से निफ्टी में करेक्शन का अब 5वां महीना शुरू हुआ।
असेट क्वॉलिटी स्थिर, ग्रॉस NPA 1.96% पर आया है। कॉस्ट टू इनकम रेश्यो और NIMs भी स्थिर है। ऑपरेटिंग मुनाफे में ठीक-ठाक उछाल दिखा। कोटक बैंक और HDFC बैंक के मुकाबले डिपॉजिट ग्रोथ सुस्त रहकर 1.5% पर रहा। रिटेल लोन ग्रोथ कई तिमाहियों के निचले स्तर पर है। शेयर पहले ही इस महीने 5.6% और शिखर से 11% फिसल चुका है। शेयर शायद बहुत ज्यादा ना गिरे लेकिन बहुत तेजी की गुंजाइश भी नहीं। एक्सिस बैंक के नतीजों के बाद शॉर्ट्स बने थे तो थोड़ी शॉर्ट कवरिंग मुमकिन है। ऊपरी स्तरों पर FIIs की बिकवाली एक फैक्टर होगी।
अनुज सिंघल ने कहा कि अब निफ्टी पर 22,000 से पहले कोई बड़ा सपोर्ट नहीं है। बीच-बीच में शॉर्ट कवरिंग जरूर आएगी। निफ्टी अब 20 और 50 Week EMA के भी नीचे है। 22,000 पर भी अगर रुक गए तो गनीमत मानिए। अब बाजार लेवल्स का नहीं, सेंटिमेंट का है। 2 महीनों से रणनीति रही है जहां रैली फेल हो वहां बेचें। पोजीशनल शॉर्ट्स अपना SL नीचे लाते रहें। पोजीशनल शॉर्ट्स के लिए अब नया SL 23,350 होगा । 23,200-23,300 तक की हर रैली को बेचें।
बैंक निफ्टी पर अगला बड़ा सपोर्ट 47,300 पर है । आज ICICI बैंक के रिएक्शन पर नजर रहेगी। बैंक निफ्टी को ट्रेड करना रिटेल के लिए नामुमकिन है। बीच-बीच में 1000-2000 पॉइंट की रैली भी आ रही है!ऐसे में बैंक निफ्टी को कुछ समय अलग छोड़ दीजिए!
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।