Market this week : मिलेजुले ग्लोबल संकेतों, भविष्य में दर में कटौती पर यूएस फेड के सतर्क नजरिए, हाई बॉन्ड यील्ड, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और उम्मीद के मुताबिक रही आरबीआई नीति के बीच नए वित्तीय वर्ष के उतार-चढ़ाव वाले पहले हफ्ते में भारतीय इक्विटी इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई नापते नजर आए। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 596.87 या 0.81 फीसदी बढ़कर 74,248.22 पर बंद हुआ और 74,501.73 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छूता दिखा। निफ्टी 50 इंडेक्स 186.8 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 22,513.70 पर बंद हुआ और 22,619 की नई ऊंचाई हिट करता नजर आया।
स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 7 फीसदी बढ़कर हुआ बंद
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बेस्ट एग्रोलाइफ, इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन, ऑनमोबाइल ग्लोबल, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, सेंट्रम कैपिटल, एंड्रयू यूल एंड कंपनी, पैरामाउंट कम्युनिकेशंस, विनाइल केमिकल्स (इंडिया), ओसवाल ग्रीनटेक, मनाली पेट्रोकेमिकल्स और प्राइमो केमिकल्स में 28-52 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं, दूसरी ओर रामा स्टील ट्यूब्स, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, आशापुरा माइनकेम, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, मेट्रो ब्रांड्स, गुजरात थेमिस बायोसिन, सुवेन फार्मास्यूटिकल्स, सिग्नेचरग्लोबल इंडिया, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी और हेरिटेज फूड्स में गिरावट देखने को मिली।
मिडकैप इंडेक्स 4 फीसदी भागा
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, शेफ़लर इंडिया, राजेश एक्सपोर्ट्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, पीबी फिनटेक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, कैस्ट्रोल इंडिया, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, लॉरस लैब्स, मुथूट फाइनेंस, वोल्टास, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, एसजेवीएन, इंडियन ओवरसीज बैंक और टोरेंट पावर में 10-30 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
लार्ज-कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी
बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अदानी पावर, वेदांता, हिंदुस्तान जिंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पंजाब नेशनल बैंक, अदानी विल्मर, बंधन बैंक और डिविस लैबोरेटरीज ने इस बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान किया।
एचडीएफसी बैंक के मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा बढ़त
मार्केट वैल्यू के नजरिए से देखें तो बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक के मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा बढ़त हुई। उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा का नंबर रहा। दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट हुए। (डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसमें से रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है।)
इस हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3,835.75 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स 6.7 फीसदी उछला, निफ्टी मेटल 5.3 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक 4.2 फीसदी बढ़ा। वहीं, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की तेजी रही।
बीते सप्ताह के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में बढ़त रही। रुपया 5 अप्रैल को 12 पैसे बढ़कर 83.28 पर बंद हुआ। जबकि 28 मार्च को यह 83.40 पर बंद हुआ था।