Market trend : अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय बाजार ने तीन सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 7 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में 2025 की अब तक की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1134.48 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 74,332.58 पर और निफ्टी 427.8 अंक या 1.93 प्रतिशत बढ़कर 22,552.50 पर बंद हुआ।