Credit Cards

Market today : बाजार में मंदी का मूड, गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिकवाली की रणनीति करेगी काम -एक्सपर्ट्स

Trading Strategy : मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि कहा कि 22200-22250 के लवेल पर निफ्टी के लिए काफी मजबूत रेजिस्टेंस है। मार्केट इसके ऊपर निकलेगा तभी ट्रेंड बुलिश होता नजर आएगा। ऐसे में आज उछाल पर बिकवाली की सलाह होगी

अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
Angel One के ओशो क्रिशन का कहना कि निफ्टी के 22000 पर बड़ा सपोर्ट है। इस लेवल के पास से बाजार में अच्छी खरीदारी आ रही है। 22000 पर बड़ी मात्रा में पुट राइटिंग हुई है

Stock Market : बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि 22000 के पुट और 48000 के पुट जो निफ्टी और बैंक निफ्टी में पहले से हैं उसी का असर आज देखने को मिल रहा है। इसकी के चलते निफ्टी 22000 का लेवल होल्ड कर रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 48000 के ऊपर बने रहने की कोशिश कर रहा है। लेकिन मार्केट सेंटीमेंट कमजोर है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिकवाली की राय रहेगी।

अरुण ने आगे कहा कि 22200-22250 के लवेल पर निफ्टी के लिए काफी मजबूत रेजिस्टेंस है। मार्केट इसके ऊपर निकलेगा तभी ट्रेंड बुलिश होता नजर आएगा। ऐसे में आज उछाल पर बिकवाली की सलाह होगी। लेकिन अगर 22000-22020 के आसपास का डिप आता है तो फिर खरीदारी के अच्छे मौके होंगे। 200 प्वाइंट का रेंज है। निफ्टी में कोई बड़ा मोमेंटम देखने को नहीं मिल रहा है। आज ज्यादा मोमेंटम छोटे-मझोले शेयरों में है। आज स्टॉक्स में ऐक्शन ज्यादा है तो हमें स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए। डिफेंस और रेलवे के शेयर अच्छे नजर आ रहे हैं।

मिरे असेट शेयर खान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 22000 का स्तर बहुत अहम है। निफ्टी आगे 22000-22300 के दायरे में घूमता दिखेगा। लेकिन बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक खरीदारी के अच्छे मौके मिलेंगे। काफी अच्छे स्टॉक्स इस समय काफी ओवर सोल्ड हैं। ऐसे में हमें स्टॉक्स में एक टेक्निकल पुल बैक की संभवना दिख रही है। लेकिन इंडेक्स में अभी भी रेंजबाउंड एक्शन की ही संभावना दिख रही है।


करेक्शन के बाद बाजार फेयर वैल्यू पर, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और बैंकिंग शेयरों में निवेश के मौके - नीलेश शाह

Angel One के ओशो क्रिशन का कहना कि निफ्टी के 22000 पर बड़ा सपोर्ट है। इस लेवल के पास से बाजार में अच्छी खरीदारी आ रही है। 22000 पर बड़ी मात्रा में पुट राइटिंग हुई है। ऐसे में लगता है कि ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 22200-22250 पर रेजिस्टेंस होगा। जब तक निफ्टी इस बाधा को पार नहीं कर लेता तब तक बाजार में मजबूत अपसाइड मोमेंटम की उम्मीद नहीं है। इस समय बार में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।