Market today : मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच, भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 19 सितंबर को सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। जिससे इनकी तीन दिनों की बढ़त थम गई। यह ठहराव सप्ताह की शुरुआत में 1.5 फीसदी की मज़बूत बढ़त के बाद आया है। शुरुआती कारोबारी घंटे में सेंसेक्स 240.08 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 82,773.88 पर दिख रहा था। जबकि निफ्टी 54.30 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,369.30 नजर आ रहा था। ब्रॉडर मार्केट संतुलित नजर आ रहा था 1,277 शेयरों में तेजी, 1,249 में गिरावट और 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX लगातार 10 अंक से नीचे बना हुआ है। इससे वोलैटिलिटी घटने के संकेत मिल रहे है। ट्रेडरों ने इंट्राडे उतार-चढ़ाव के बावजूद आक्रामक हेजिंग से परहेज किया है। छोटे-मझोले शेयरों में मिला-जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 में मामूली बढ़त है। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 लाल निशान में दिख रहा है।
ऑटो, बैंकिंग और आईटी शेयरों पर दबाव नजर आ रहा है। जबकि पीएसयू बैंक, रियल्टी और तेल एवं गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि, अदाणी समूह के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सेबी द्वारा हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए स्टॉक हेराफेरी के आरोपों से अदाणी समूह और गौतम अदाणी को बरी किए जाने के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि जब तक निफ्टी 25,200-25,300 के सपोर्ट ज़ोन से ऊपर बना रहेगा, खरीदारी बनी रहेगी। ऊपर की ओर, 25,500 के ऊपर का ब्रेकआउट 26,000 की ओर रास्ता खोल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि ऊंचे स्तरों पर थोड़ी-बहुत मुनाफावसूली हो सकती है, लेकिन बाजार का सेटअप अभी भी गिरावट पर खरीदारी के पक्ष में है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार का रुझान तेजी का बना हुआ है। बाजार में शॉर्ट कवरिंग चल रही है और यह और भी तेज हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की संभावना से भी बाजार का मूड सुधारा है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि भारत पर लगाया गया अतिरिक्त टैरिफ हट सकता है, साथ ही रिलीप्रोकल टैरिफ भी घटाया जा सकता है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी बिकवाली कम कर दी है और एक फिर से खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। इससे बाजार में मजबूती आई है।
सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट और लाइवलॉन्ग वेल्थ के फाउंडर हरिप्रसाद के.ने बताया कि मोमेंटम इंडीकेटर पॉजिटिव बने हुए हैं। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI 14) 68.37 पर नजर आ रहा। ये भी बाजार के लिए अच्छा संकेत है। लेकिन इसका ओवरबॉट ज़ोन के पास होना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि मांग कम होने पर निकट भविष्य में बाजार में गिरावट का जोखिम है।
उन्होंने आगे कहा कि 25,450-25,500 का जोन अभी भी एक बड़ा रेजिस्टेंस जोन बना हुआ है। इससे ऊपर क एक स्पष्ट ब्रेकआउट निफ्टी को 25,600 की ओर ले जा सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 25,270-25,300 की रेंज में तत्काल सपोर्ट है। इससे नीचे जाने पर निफ्टी 25,100 तक गिर सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।