Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : हिंडनबर्ग मामले अदानी समूह को SEBI से क्लीन चिट मिल गई है। मार्केट मैन्युपलेशन और इनसाइडर ट्रेडिंग जैसे आरोप साबित नहीं हुए हैं। रेगुलेटर ने अपने आदेश में कहा है कि नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 9:34 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : कल अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए । रसेल 2000 भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। नवंबर 2011 के बाद पहली बार चारों इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए

Market news : भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में खरीदारी देखने को मिली है। इंडेक्स फ्यूचर्स में शॉर्ट कवरिंग बढ़ी है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं एशिया में मजबूती है। कल अमेरिका में नवंबर 2021 के बाद पहली बार चारों बड़े इंडेक्स नए शिखर पर पहुंचे गए थे। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

Nvidia और इंटेल की मेगा डील

Nvidia ने इंटेल में 5 अरब डॉलर के निवेश की बड़ी डील का एलान किया है। दोनों कंपनियां मिलकर डेटा सेंटर और पर्सनल कंप्यूटिंग के लिए चिप्स बनाएंगी। इस डील से इंटेल का शेयर 22% से ज्यादा दौड़ा है।


हिंडनबर्ग मामले में अदानी समूह को SEBI से मिली क्लीन चिट

हिंडनबर्ग मामले अदानी समूह को SEBI से क्लीन चिट मिल गई है। मार्केट मैन्युपलेशन और इनसाइडर ट्रेडिंग जैसे आरोप साबित नहीं हुए हैं। रेगुलेटर ने अपने आदेश में कहा है कि नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ। फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आई गौतम अदानी ने कहा कि Hindenburg के दावे हमेशा से निराधार थे। झूठा नैरेटिव फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए।

आज खुलेगा SAATVIK GREEN ENERGY IPO

आज SAATVIK GREEN ENERGY का IPO खुलेगा। इसकी प्राइस बैंड 442 से 465 रुपए प्रति शेयर है। इश्यू से 900 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। वहीं GK ENERGY का पब्लिक ऑफर भी आज खुलेगा।

GIFT निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 25,461 के आसपास निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे बाजार को लिए सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं।

ट्रंप के बदले सुर, PM मोदी की तारीफ की

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के सुर बदल गए हैं। उन्होंने फिर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ है और कहा है कि हमारे संबंध अच्छे हैं। मैंंPM मोदी के बेहद करीब हूं।

अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर

कल अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए । रसेल 2000 भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। नवंबर 2011 के बाद पहली बार चारों इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए। सितंबर में अब S&P500 पर हमेशा दबाव दिखा है। सितंबर 2025 में अब S&P500 2.50% चढ़ा है। 5 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा के ऑप्शन की एक्सपायरी आज है।

ट्रंप-जिनपिंग की होगी बात

ट्रंप और शी जिनपिंग फोन पर बात करेंगे। भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 पर बात होगी । बैठक में टिकटॉक फ्रेमवर्क पर भी चर्चा होगी। ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ मेरे रिश्ते बहुत अच्छे हैं। अगले महीने दोनों नेता बैठक भी कर सकते हैं।

विदेशी निवेश आंकड़े

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 18 सितंबर को 366 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इसी दिन 3326 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

 

Asian Markets: नए शिखर पर ग्लोबल इंडेक्स, एशियाई में भी जोश, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।