Credit Cards

Trading call: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार चौथे दिन बढ़त कायम, 27 जून को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Nifty trend: 26 जून को निफ्टी 25,500 के अहम रेजिस्टेंस स्तर से ऊपर बंद हुआ,जिससे चल रहे अपट्रेंड को और मजबूती मिली। इंडेक्स के इस ब्रेकआउट ज़ोन से ऊपर बने रहने पर ऊपर की ओर और तेजी आने की संभावना है

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
Nifty Trend : सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा ने कहा कि निफ्टी बैंक इंडेक्स ने कल एक नए ऑलटाइम हाई को हिट किया और हायर हाई, हायर लो के क्रम को आगे बढ़ाता दिखा। ये आगे में तेजी कायम रहने का संकेत है

Trading Strategy : शुक्रवार के बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त के साथ खुल सकते हैं। भू-राजनीतिक तनाव कम होने,कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को को लेकर बढ़ती उम्मीद बाजार में जोश भर सकती है। सुबह करीब 7:40 बजे के आसपास GIFT निफ्टी 172 अंक या 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 25,721 पर कारोबार कर रहा था। यह एक अच्छा संकेत है।

कल अमेरिकी बाजारों में भी तेजी आई थी। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.8 फीसदी की तेजी के साथ अपने रिकॉर्ड हाई से बस थोड़ा ही नीचे बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि डाओ जोन में 0.9 फीसदी की तेजी आई थी। दोनों इंडेक्स नए ऑलटाइम हाई को करीब पहुंच गए थे।

पिछले कारोबारी सत्र में हमारे बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई थी। मजबूत खरीदारी के कारण निफ्टी ने 2025 में पहली बार 25,500 के स्तर को पार कर लिया था। जून निफ्टी सीरीज कल एक्सपायर हो गई जिसमें लगातार चौथी सीरीज में बढ़त दर्ज की गई।


बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 26 जून को बढ़कर 1.28 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.13 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

बाजार के डर का पैमाना माने जाने वाले इंडिया VIX ने लगातार तीसरे सत्र में अपनी गिरावट को जारी रखी। कल यह 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ 12.59 (21 मार्च के बाद से इसका सबसे निचला क्लोजिंग लेवल) पर बंद हुआ। इससे तेजड़ियों को राहत मिली।

आज के कापोबारी सत्र में इन अहम स्तरों पर रहे नजर

निफ्टी ने 25,500 की तत्काल बाधा को पार कर लिया। ये वर्तमान तेजी में मजबूती का संकेत है। चूंकि निफ्टी इस ब्रेकआउट जोन से ऊपर बना हुआ है, इसलिए आगे और तेजी आने की उम्मीद दिख रही है। कल के हाई से आगे बढ़ने पर तेजी को और बल मिलेगा। ऐसे में निफ्टी को 25,750 पर अगले रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर 25,000 के स्तर से नीचे जाने पर करेक्शन देखने को मिल सकता है। वर्तमान चार्ट स्ट्रक्चर को देखने से लगता है कि निफ्टी जब तक अपने सपोर्ट को बरकरार रखता है तब तक 'बाई-ऑन-डिप्स'की रणनीति कारगर रहेगी।

Market trend : बड़े कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद निफ्टी 26000 की ओर बढ़ने के लिए तैयार

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा ने कहा कि निफ्टी बैंक इंडेक्स ने कल एक नए ऑलटाइम हाई को हिट किया और हायर हाई, हायर लो के क्रम को आगे बढ़ाता दिखा। ये आगे में तेजी कायम रहने का संकेत है। अगर इंडेक्स कल के हाई को तोड़ने में सफल होता है,तो खरीदारी की एक नई लहर आ सकती है और बैंक निफ्टी 57,950 के अगले लक्ष्य की ओर बढ़ता दिख सकता है। इसके विपरीत, अगर 56,500 का सपोर्ट टूटता है तो गिरावट बढ़ सकती है। लेकिन जब तक बैंक निफ्टी अपने सपोर्ट को बनाए रखता है इसमें गिरावट पर खरीदारी की रणनीति काम करेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।