Stock market : बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। निचले स्तरों से निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 25200 के पार चला गया है। SBI, HDFC बैंक, इंफोसिस और L&T ने जोश भर दिया है। 250 अंकों की तेजी के साथ बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। सरकारी बैंकों में आज तूफानी तेजी है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और PNB दो से तीन परसेंट चढ़े हैं। साथ ही IT, FMCG और फार्मा में भी खरीदारी है। लेकिन मेटल और ऑटो में हल्का दबाव है।
बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने अब तक हायर लो (higher low) बनाया है। अगर निफ्टी 25,245 के पार हुआ तो हायर हाई (higher high) भी बनेगा। बाजार में एक बार फिर 'गिरावट में खरीदारी' का टेक्स्चर है। उम्मीद के मुताबिक बैंक निफ्टी ने तेजी को लीड किया है। उम्मीद के मुताबिक IT भी बॉटम आउट हुआ है। कल हमने राय दी थी कि HCL टेक के नतीजों के साथ IT बॉटम आउट होगा। अब यहां से अगर नतीजे अच्छे आए तो पॉजिटिव होगा।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
अनुज ने कहा कि अब एक दिन पहले के लो के स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग रहें। बैंक निफ्टी पहले से ही मजबूत है। IT से सहारा मिलने की उम्मीद है। गिरावट में खरीदारी करें और लॉन्ग कैरी करें। ग्लोबल संकेतों से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25,250-25,300 पर और बड़ा रजिस्टेंस 25,325-25,375 पर है। वहीं, इसके लिए सपोर्ट 25,100-25,150 के जोन में है।
बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी शेयर करते हुए अनुज ने कहा कि बैंक निफ्टी 57,200-57,400 के बड़े रजिस्टेंस रेंज में है। 57,400 के ऊपर नए शिखर की ओर बढ़ेगा। आज का low अब नया स्टॉप लॉस होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।