Credit Cards

Market trend : मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से बिगड़ा मूड, सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोर शुरुआत, कच्चा तेल 5 महीने के हाई पर

Market trend : पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्सों का तीन दिन की गिरावट का सिलसिला थमता दिखा था। सभी सेक्टरों में व्यापक खरीदारी के बीच एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी

अपडेटेड Jun 23, 2025 पर 9:42 AM
Story continues below Advertisement
Market trend : मार्केट की वोलैटिलिटी मापने वाला इंडिया VIX शुक्रवार को 4.09 फीसदी गिरकर 13.67 के स्तर पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को कुछ राहत मिली

Market trend : सोमवार, 23 जून को बेंचमार्क इं सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव ने ग्लोबल मार्केट को हिलाकर रख दिया है। ईरान की तीन परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमले ने बड़े संघर्ष की आशंकाओं को फिर से हवा दे दी है। ईरान की संसद अब प्रमुख तेल परिवहन मार्ग होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने की बात कर रही है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में फिर से उछाल आने का खतरा बढ़ गया है। गिफ्ट निफ्टी 135 अंक या 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24,995 के आसपास दिख रहा है।

इस घटना के बाद तेल की कीमतें पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं और 80 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर निकल गईं। एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि कीमतों में और बढ़ोतरी होगी क्योंकि इस बात की आशंका बढ़ रही है कि ईरान की जवाबी कार्रवाई में होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करना शामिल हो सकता है। इस रूट के जरिए ग्लोबल ऑयल सप्लाई का लगभग पांचवां हिस्सा निकलता है।

पिछले करोबारी सत्र में, फ्रंटलाइन इंडेक्सों ने तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया था। व्यापक आधार पर आई खरीदारी ने दोनों को एक फीसदी से अधिक की बढ़त दिलाई थी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 20 जून को घरेलू संस्थागत खरीदारों को पीछे छोड़ दिया और 7,940 करोड़ रुपये की भारतीय इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 3,049 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे थे।


बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 20 जून को बढ़कर 1.16 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.03 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

मार्केट की वोलैटिलिटी मापने वाला इंडिया VIX शुक्रवार को 4.09 फीसदी गिरकर 13.67 के स्तर पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को कुछ राहत मिली। जब तक यह 15 अंक से नीचे रहता है, तब तक तेजड़ियों के लिए राहत रहेगी। लेकिन 15 से ऊपर की उछाल सावधानी का संकेत होगी।

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

बड़ी बात यह है कि निफ्टी ने 25,000 पर अहम मनोवैज्ञानिक लेवल को फिर से हासिल कर लिया है, जो निचले स्तरों पर आ रही खरीदारी का संकेत है। 25,250 से ऊपर की एक मजबूत क्लोजिंग बाजार में और जोश भार सकती है। इससे निफ्टी 25,500 की और बढता नजर आ सकता है। नीचे की ओर, कोई भी बड़ी कमजोरी केवल तभी सामने आएगी जब निफ्टी 24,700 के नीचे फिसल जाएगा। तब तक, हर गिराव में खरीदारी की उम्मीद है।

Trade setup for today : एक रेंज बाउंड सेटअप के भीतर बाजार में कंसोलीडेशन और हल्के करेक्शन की उम्मीद

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए, 57,000 के स्तर के पास सप्लाई जोन बरकरार है। खास बात यह है कि इंडेक्स 56,000 के मनोवैज्ञानिक सपोर्ट से ऊपर बना हुआ है, जो गिरावट पर लगातार हो रही खरीदारी का संकेत है। 56,350 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग इंडेक्स में जोश भर सकती है और ये बैंक निफ्टी को 56,800-57,000 की रेंज की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर, कमजोरी केवल तभी आएगी जब इंडेक्स निर्णायक रूप से 56,000 से नीचे चला जाएगा। तब तक, गिरावट में खरीदारी की संभावना है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।