Credit Cards

Market trend : सेंसेक्स -निफ्टी के कमजोर शुरुआत के संकेत,लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट की आशंका, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market trend : शुक्रवार, 26 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों के गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला छठे सत्र में भी जारी रहने की संभावना है

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement
पिछले कारोबारी सत्र में, कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी पूंजी की निकासी और वीज़ा संबंधी चिंताओं के चलते निवेशकों का मूड खराब हुआ था

Market mood : घरेलू इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स में शुक्रवार, 26 सितंबर को सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में मंदी के साथ शुरुआत होने की संभावना है, जिससे लगातार छठे सत्र में बिकवाली जारी रह सकती है। सुबह 8 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 42.5 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,921.5 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली। बेरोज़गारी दावों में बड़ी गिरावट और जीडीपी ग्रोथ रेट में बड़े बदलाव के बाद फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। इसके चलते कल डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट भी लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

महंगे वैल्यूएशन को लेकर बनी चिंता और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर दिए जा रहे मिलेजुले संकेतों के कारण वॉल स्ट्रीट रिकॉर्ड तोड़ तेजी थम गई, जिसके बाद एशियाई शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।


पिछले कारोबारी सत्र में, कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी पूंजी की निकासी और वीज़ा संबंधी चिंताओं के चलते निवेशकों का मूड खराब हुआ था। इसकी वजह से भारतीय बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 555.95 अंक गिर था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 166.05 अंक गिरकर 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 24,890.85 बंद हुआ था।

कल विदेशी संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे। इन्होंनें 4,995 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थान खरीदार रहे थे, जिन्होंने 5,103 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

26 सितंबर के लिए अहम लेवल्स

निफ्टी अगस्त के अंत के अपने 26,000 के शिखर के बाद से ही दबाव में है और लोअर हाई और लोअर लो के डिसेंडिंग चैनल में घूम रहा है। निफ्टी 25,000 के स्तर से नीचे फिसल गया है और चैनल स्लोप पर 24,575 पर तत्काल सपर्ट दिखाई दे रहा है। ऊपर की ओर, 25,000-25,150 का जोन जो पहले सपोर्ट था, अब रेजिस्टेंस का काम कर रहा है।

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा,"अभी तक कोई साफ रिवर्सल पैटर्न नहीं होने और वोलैटिलिटी बढ़ने के कारण, निकट की अवधि का रुझान कमजोर बना हुआ है, बाजार में सतर्कता बरतने की जरूरत है।"

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।