Stock market : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुलने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। आज नए महीने की शुरुआत सतर्कता के साथ हो सकती है। अमेरिका के टैरिफ फैसले से बाजार का सेंटीमेंट खराब हो गया है। एक अप्रत्याशित कदम के तहत,डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाली वस्तुओं पर लगने वाला आयात शुल्क 25 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया है,जिससे ग्लोबल मार्केट पर दबाव देखने को मिल रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने के प्रभाव को लेकर निवेशकों में चिंता बनी रही। इसके चलते कल 31 जुलाई को दलाल स्ट्रीट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक फीसदी की गिरावट के साथ खुलने के बाद, बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने बढ़त हासिल करते हुए हरे निशान में कारोबार किया। हालांकि,आखिरी घंटे में बिकवाली के दबाव के कारण अहम इंडेक्स फिर से लाल निशान में आ गए।
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 31 जुलाई को बढ़कर 1.04 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.87 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
फीयर इंडेक्स के रूप में जाना जाने वाला इंडिया VIX 3.01 फीसदी बढ़कर 11.54 पर पहुंच गया। लेकिन यह निचले स्तर पर ही रहा।
आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
निफ्टी रेंडबाउंड मूवमेंट के साथ कंसोलीडशन के फेज में फंसा दिख रहा। हालांकि, निचले स्तरों पर खरीदारी आती दिखी है। लेकिन रेजिस्टेंस जोन के पास मजबूत सप्लाई बनी हुई है,जिससे बाजार की दिशा साफ नहीं दिख रही है। शॉर्ट टर्म के लिए 24,500–24,550 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, अगर निफ्टी 24,900 से ऊपर बढ़ने में कामयाब रहता है तो नई तेजी आ सकती। फिलहाल, निफ्टी 25,000 के बड़ें रेजिस्टेंस जोन से नीचे कारोबार कर रहा है। यह एक मनोवैज्ञानिक बाधा के रूप में भी काम कर रहा है। जब तक निफ्टी इस बाधा को पार नहीं कर लेता तब तक बाजार में सतर्कता की भावना बनी रहोगी। जब तक कि मजबूत वॉल्यूम और फॉलो-थ्रू का सपोर्ट नहीं मिलता तब तक कोई भी शॉर्ट टर्म रैली नए सिरे से शॉर्ट पोजीशन को बढ़ावा दे सकती है। इसके अलावा, 14 फीसदी के आसपास मंडराता लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात एक ओवरसोल्ड जोन का संकेत दे रहा है।
सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,500-55,700 का बैंड एक अहम सपोर्ट जोन बना हुआ है। तेजी पकड़ने के लिए बैंक निफ्टी को 56,500 से आगे का ब्रेकआउट देना होगा। फिलहाल, निफ्टी बैंक 56,500 के स्तर के पास स्थित एक अहम सप्लाई जोन के नीचे बना हुआ है, जो कई अहम मूविंग एवरेज के साथ भी मेल खाता है। जब तक बैंक निफ्टी निर्णायक रूप से इस स्तर को पार नहीं कर लेता,तब तक बाजार में सतर्कता की भावना बनी रहेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।