Trade setup for today : कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24600 पर मजबूत सपोर्ट

Trade setup for today : जब तक निफ्टी 20-डे और 50-डे ईएमए से नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,600 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा। वहीं, ऊपरी स्तरों पर 25,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। यह दीवार टूटने पर ही नई तेजी आएगी

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 8:16 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 31 जुलाई को बढ़कर 1.04 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.87 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trade setup : अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद, निफ्टी ने 31 जुलाई को एफएंडओ एक्सपायरी सत्र में 87 अंकों की गिरावट के साथ क्लोजिंग की। तकनीकी संकेतक ने मौजूदा मंदी के रुझान के बीच बेंचमार्क इंडेक्सों के साइडवेज रहने की ओर इशारा कर रहे हैं। जब तक निफ्टी 20-डे और 50-डे ईएमए से नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,600 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा। वहीं, ऊपरी स्तरों पर 25,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। यह दीवार टूटने पर ही नई तेजी आएगी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image131072025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,664, 24,588 और 24,465

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,909, 24,985 और 25,108

बैंक निफ्टी

Image231072025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 56,300, 56,503 और 56,831

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,644, 55,441 और 55,113

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 56,342, 56,590

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 55,683, 55,150

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image331072025

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 49.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image431072025

24,000 की स्ट्राइक पर 46.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image531072025

बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 18.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image631072025

57,000 की स्ट्राइक पर 14.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image731072025

इंडिया VIX

Image931072025

फीयर इंडेक्स के रूप में जाना जाने वाला इंडिया VIX 3.01 फीसदी बढ़कर 11.54 पर पहुंच गया। लेकिन यह निचले स्तर पर ही रहा।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1531072025

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

एक्सपायरी के दिन हाइएस्ट रोलओवर वाले शेयर

Image1031072025

4 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1131072025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 4 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

169 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1231072025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 169 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

8 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1331072025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 8 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

37 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1431072025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 37 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image831072025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 31 जुलाई को बढ़कर 1.04 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.87 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नहीं

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 01, 2025 8:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।